Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

उत्तर प्रदेश के सूचना सलाहकार एएम खान ने पत्रकार एएम खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत कर नाम में एक हद तक समानता वाले एक पत्रकार के कार्यो की जांच कराने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी साप्ताहिक ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए.एम. खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार हैं।

<p>लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत कर नाम में एक हद तक समानता वाले एक पत्रकार के कार्यो की जांच कराने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी साप्ताहिक ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए.एम. खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार हैं।</p>

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत कर नाम में एक हद तक समानता वाले एक पत्रकार के कार्यो की जांच कराने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी साप्ताहिक ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए.एम. खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगातार शिकायतों से आजिज होकर सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि लोगों को गुमराह होने से बचाया जा सके। ‘भविष्य साथी’ नाम का हिंदी समाचार पत्र कई साल से प्रसार में नहीं है। सूचना सलाहकार ने पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में यह भी कहा कि चूंकि वे एक संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं और इस पद की एक गरिमा भी है, इसके दृष्टिगत प्रकरण में त्वरित कार्रवाई जरूरी है। खान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सूचना सलाहकार के नाम व पद का दुरुपयोग करता है या किसी भी प्रकार की अनियमितता का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी सूचना सलाहकार के मोबाइल नंबर, 09415918372, 09794908184 पर और फोन नंबर-0522-2238069, 0522-2724674 पर दी जा सकती है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement