Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

मौकापरस्त लाख कोशिश कर लें लेकिन बनारस की एकता को खंडित नहीं किया जा सकता

बनारस में बवाल..
काशी में कोहराम..
ये या इसी तरह की हेडलाइन लगभग सभी न्यूज चैनल और अखबारों में छाई हैं..वाकई व्यथित करती तस्वीरें दिख रही हैं..जिस तरह गाड़ियों को जलाया गया पुलिस चौकी को तोड़ा गया वो काशी की संस्कृति नहीं है..हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई और फिर नजारा भयावह बन गया..दुनिया की प्राचीनतम नगरी..महादेव, कबीर, तुलसी, बिसमिल्लाह की नगरी.. साहित्य, संगीत, कला की नगरी में आखिर ये सब कैसे हो गया।

<p>बनारस में बवाल..<br />काशी में कोहराम..<br />ये या इसी तरह की हेडलाइन लगभग सभी न्यूज चैनल और अखबारों में छाई हैं..वाकई व्यथित करती तस्वीरें दिख रही हैं..जिस तरह गाड़ियों को जलाया गया पुलिस चौकी को तोड़ा गया वो काशी की संस्कृति नहीं है..हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई और फिर नजारा भयावह बन गया..दुनिया की प्राचीनतम नगरी..महादेव, कबीर, तुलसी, बिसमिल्लाह की नगरी.. साहित्य, संगीत, कला की नगरी में आखिर ये सब कैसे हो गया।</p>

बनारस में बवाल..
काशी में कोहराम..
ये या इसी तरह की हेडलाइन लगभग सभी न्यूज चैनल और अखबारों में छाई हैं..वाकई व्यथित करती तस्वीरें दिख रही हैं..जिस तरह गाड़ियों को जलाया गया पुलिस चौकी को तोड़ा गया वो काशी की संस्कृति नहीं है..हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई और फिर नजारा भयावह बन गया..दुनिया की प्राचीनतम नगरी..महादेव, कबीर, तुलसी, बिसमिल्लाह की नगरी.. साहित्य, संगीत, कला की नगरी में आखिर ये सब कैसे हो गया।

 सूबे की सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी आत्ममंथन करना होगा..बहुत अफसोस की बात है जहां की हर धर्म से परे इंसानियत पहचान है वहां किसने जहर घोलने की कोशिश की है..क्या जरूरत थी निरीह संतों पर गणपति विसर्जन के दिन निर्ममता से लाठी बरसाने की..जवाब तो देना ही होगा कि किसी पेशेवर अपराधी की तरह वर्दीवालों ने क्यों आचरण किया..संतों का सर तक फोड़ दिया गया..संत कराहते रहे लेकिन किसी ने सुध तक नहीं ली.. क्या सूबे की सरकार धीरज से काम नहीं ले सकती थी..बेहतर होता कोई सम्मानित बुद्धिजीवी आकर संतों से बात करता उनका मर्म समझता..लेकिन सरकार जाने किस गुमान में चूर है..और जब सरकार ने नहीं सुनी तो आखिरकार वही हुआ जिसका डर था..गाड़ियां फूंकी गईं पुलिसवालो की पिटाई तक की गई लेकिन इतना तो सच है कि ऐसा करने वाले साधु संत नहीं हो सकते..आखिर संतों की भीड़ में ये कौन लोग थे इसका पता लगाना पुलिस का काम है लेकिन फिर भी दावे से कह सकता हूं मौकापरस्त लाख कोशिश कर लें लेकिन बनारस की एकता को खंडित नहीं किया जा सकता है..लाख वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर लें लेकिन का हो गुरू कैसन होआ आवा चाय पिबा..गंगा ओ पार चलबा..जैसे संबोधन जारी रहेंगे..तनिक भी कष्ट में देखकर एक दूसरे को मदद करने का दौर जारी रहेगा..नफरत के सौदागर लाख कोशिश कर लें एक बीड़ा पान का मजा बबन हलवाई और नूर चाचा मिलकर लेते रहेंगे..

अश्विनी शर्मा
सीनियर प्रोड्यूसर
एपीएन न्यूज-दिल्ली

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement