Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

ललित मोदी क्रोनी कैपिटल के साक्षात प्रतिमान हैं और उसके संबंधों के जीते जागते सबूत

Sheetal P Singh : वसुँधरा राजे सुषमा स्वराज अमित शाह और नरेन्द्र मोदी , ये सब के सब और शरद पवार समेत दूसरी पार्टियों के तमाम लोग इस वाले मोदी के जिगरियों में से हैं जिस पर मनी लांडरिंग के आरोपों में वित्त मंत्रालय का enforcement directorate 2010 से जाँच कर रहा है। ललित मोदी क्रोनी कैपिटल के साक्षात प्रतिमान हैं और उसके संबंधों के जीते जागते सबूत! उनके पास पहले से हज़ारों करोड़ थे पर वे दूसरे हज़ार करोड़ ग़लत तरीक़ों से परदेस में रिसीव करने को इक “शग़ल” भर मानते रहे हैं। वे दुनिया की सुंदरतम स्त्रियों, सबसे मंहगे परफ़्यूम, सबसे बड़े ब्रांड के वस्त्र और सबसे बड़ी इवेंट्स के सबसे बड़े चहेतों में से एक हैं और आज की भाषा में कहें तो “यह सब अफोर्ड कर सकते हैं”। वे काले धन के, कनेक्शन्स के, रईसी के और अय्याशी के ICON हैं। गूगल उनका गवाह है! सिर्फ कुछ पर्दे हिले हैं और हलचल मच गई है पर चार लाख बेबस किसानों की आत्महत्या से निरपेक्ष हमारा राजनैतिक प्रपंचतंत्र इन मोदी जी के concocted दुख से इतना मानवीय हो जायेगा? सोचने से आँसू बह निकले …….! आप भी रुमाल साथ रखें टीवी पर संबित पात्रा सुधांशु त्रिवेदी शाइना एनसी आदि इत्यादि बहुत ही मानवीय हो रक्खे हैं!

<p>Sheetal P Singh : वसुँधरा राजे सुषमा स्वराज अमित शाह और नरेन्द्र मोदी , ये सब के सब और शरद पवार समेत दूसरी पार्टियों के तमाम लोग इस वाले मोदी के जिगरियों में से हैं जिस पर मनी लांडरिंग के आरोपों में वित्त मंत्रालय का enforcement directorate 2010 से जाँच कर रहा है। ललित मोदी क्रोनी कैपिटल के साक्षात प्रतिमान हैं और उसके संबंधों के जीते जागते सबूत! उनके पास पहले से हज़ारों करोड़ थे पर वे दूसरे हज़ार करोड़ ग़लत तरीक़ों से परदेस में रिसीव करने को इक "शग़ल" भर मानते रहे हैं। वे दुनिया की सुंदरतम स्त्रियों, सबसे मंहगे परफ़्यूम, सबसे बड़े ब्रांड के वस्त्र और सबसे बड़ी इवेंट्स के सबसे बड़े चहेतों में से एक हैं और आज की भाषा में कहें तो "यह सब अफोर्ड कर सकते हैं"। वे काले धन के, कनेक्शन्स के, रईसी के और अय्याशी के ICON हैं। गूगल उनका गवाह है! सिर्फ कुछ पर्दे हिले हैं और हलचल मच गई है पर चार लाख बेबस किसानों की आत्महत्या से निरपेक्ष हमारा राजनैतिक प्रपंचतंत्र इन मोदी जी के concocted दुख से इतना मानवीय हो जायेगा? सोचने से आँसू बह निकले .......! आप भी रुमाल साथ रखें टीवी पर संबित पात्रा सुधांशु त्रिवेदी शाइना एनसी आदि इत्यादि बहुत ही मानवीय हो रक्खे हैं!</p>

Sheetal P Singh : वसुँधरा राजे सुषमा स्वराज अमित शाह और नरेन्द्र मोदी , ये सब के सब और शरद पवार समेत दूसरी पार्टियों के तमाम लोग इस वाले मोदी के जिगरियों में से हैं जिस पर मनी लांडरिंग के आरोपों में वित्त मंत्रालय का enforcement directorate 2010 से जाँच कर रहा है। ललित मोदी क्रोनी कैपिटल के साक्षात प्रतिमान हैं और उसके संबंधों के जीते जागते सबूत! उनके पास पहले से हज़ारों करोड़ थे पर वे दूसरे हज़ार करोड़ ग़लत तरीक़ों से परदेस में रिसीव करने को इक “शग़ल” भर मानते रहे हैं। वे दुनिया की सुंदरतम स्त्रियों, सबसे मंहगे परफ़्यूम, सबसे बड़े ब्रांड के वस्त्र और सबसे बड़ी इवेंट्स के सबसे बड़े चहेतों में से एक हैं और आज की भाषा में कहें तो “यह सब अफोर्ड कर सकते हैं”। वे काले धन के, कनेक्शन्स के, रईसी के और अय्याशी के ICON हैं। गूगल उनका गवाह है! सिर्फ कुछ पर्दे हिले हैं और हलचल मच गई है पर चार लाख बेबस किसानों की आत्महत्या से निरपेक्ष हमारा राजनैतिक प्रपंचतंत्र इन मोदी जी के concocted दुख से इतना मानवीय हो जायेगा? सोचने से आँसू बह निकले …….! आप भी रुमाल साथ रखें टीवी पर संबित पात्रा सुधांशु त्रिवेदी शाइना एनसी आदि इत्यादि बहुत ही मानवीय हो रक्खे हैं!

Dilip C Mandal : जिस समय आप लोग गोमूत्र, योग, स्वच्छ भारत और संस्कृत के लिए बौराए हुए हैं तब सुषमा दीदी जान लगाकर अपनी बेटी का ऑक्सफ़ोर्ड और भतीजे का ससेक्स में एडमिशन करवाती हैं। नीति और अनीति की परवाह तक नहीं करतीं। मैं ऐसे ही सुषमा दी का फ़ैन नहीं हूँ। जेटली जी के षड्यंत्रों की परवाह न करना सुषमा जी। देश आपके साथ है। फ़ैन तो मैं प्रणवदा का भी हूँ। अपने परिवार के लिए कोई इतना भी न करे, तो पद पर होने का क्या मतलब? इनकी बातों और नारों से नहीं, इनके कर्मों से सीखना चाहिए।

Mohammad Anas : 15वीं लोकसभा की सरकार को आज़ादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार कहने वाली तब की नेता विपक्ष सुषमा स्वराज जी ने मानवीय आधार पर करप्शन किया है. पहले करप्शन, करप्शन ही कहलाता था अब वाला करप्शन ह्यूमन वैल्यू वाला हो गया. सरकार कह रही है तो हमें आपको मानने में क्या हर्ज़ भला. जी मैडम, और भी प्रकार होते होंगे करप्शन के. वो भी करके हमें बता दीजिएगा. देश निर्माण में कहीं कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. देश का सात सौ करोड़ रूपया ललित मोदी विदेश ले जाने का आरोपी है. ललित मोदी की क़ानूनी सलाहकार सुषमा स्वराज की बेटी हैं. सुषमा के पति ने ललित मोदी को ख़त लिख कर अपने भतीजे को इंग्लैण्ड के लॉ कालेज में दाखिला दिलवाने में मदद मांगी. उसका दाखिला हो गया. सुषमा के विदेश मंत्री बनने के बाद ललित मोदी को इंग्लैण्ड से पुर्तगाल जाना था. सुषमा जी ने तुरंत हाँ कर दी. ललित पुर्तगाल के अलावा क्यूबा भी गए वहां नाओमी और पेरिस हिल्टन वगैरह के साथ इन्स्ताग्राम पर फोटो शेयर करते रहे. पत्नी की तबियत के विषय में एक बार भी कुछ नहीं शेयर किया. पहले ललित मोदी ने नेता विपक्ष और उनकी फैमली की देखभाल की अब विदेश मंत्री उनका ख्याल रख रही हैं. आप लोग अपना ख्याल रखिए. देश है, ऐसे ही चलता है.

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह, दिलीप मंडल और मोहम्मद अनस के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement