Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

समाचार चैनलों के कई साथियों (रिपोर्टर-कैमरामैन) पर लखनऊ में सपा नेता और उसके साथियों ने हमला किया

Pranshu Mishra : बहुत गंभीर हालात हैं। मीडियाकर्मियों पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह जिस तरह समाचार चैनलों के कई साथियों (रिपोर्टर-कैमरामैन) पर लखनऊ में सपा नेता अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथियों ने हमला किया वह न सिर्फ बेहद निंदनीय है…बल्कि चिंता का विषय है। यह हमला उस वक्त हुआ जब मीडिया कर्मी सिविल अस्पताल में फिरोजाबाद से लखनऊ लाए गए अमनमणि के विज्युल्स बना रहे थे और NEWS GATHERING के अपने दायित्व को निभा रहे थे।

<p>Pranshu Mishra : बहुत गंभीर हालात हैं। मीडियाकर्मियों पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह जिस तरह समाचार चैनलों के कई साथियों (रिपोर्टर-कैमरामैन) पर लखनऊ में सपा नेता अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथियों ने हमला किया वह न सिर्फ बेहद निंदनीय है...बल्कि चिंता का विषय है। यह हमला उस वक्त हुआ जब मीडिया कर्मी सिविल अस्पताल में फिरोजाबाद से लखनऊ लाए गए अमनमणि के विज्युल्स बना रहे थे और NEWS GATHERING के अपने दायित्व को निभा रहे थे।</p>

Pranshu Mishra : बहुत गंभीर हालात हैं। मीडियाकर्मियों पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह जिस तरह समाचार चैनलों के कई साथियों (रिपोर्टर-कैमरामैन) पर लखनऊ में सपा नेता अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथियों ने हमला किया वह न सिर्फ बेहद निंदनीय है…बल्कि चिंता का विषय है। यह हमला उस वक्त हुआ जब मीडिया कर्मी सिविल अस्पताल में फिरोजाबाद से लखनऊ लाए गए अमनमणि के विज्युल्स बना रहे थे और NEWS GATHERING के अपने दायित्व को निभा रहे थे।

चूंकि मामला लखनऊ का था..और सभी साथी खासे गुस्से में थे..इसलिए पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन इसमें अमनमणि का नाम नहीं है। उनके दो गुर्गों के खिलाफा IPC की धारा 352, 504 के तहत लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अपहरण के एक पुराने मामले में अमनमणि को जेल भेज दिया गया है..लेकिऩ अब देखना है कि क्या पत्रकारों और वी़डियो जर्नलिस्टों पर हमले के मामले में न्याय मिलता है कि नहीं।

लखनऊ के तेजतर्रार टीवी जर्नलिस्ट प्रांशु मिश्रा के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement