Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

मान्यता समिति ने की दिवंगत व बीमार पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग, पढ़ें शासन को भेजी गई चिट्ठी

लखनऊ, ६ नवंबर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने हाल ही
में दिवंगत पत्रकार नाफे किदवई के परिजनों व गंभीर रुप से बीमार पूर्व
में कई वर्षों तक मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सहारा
के चीफ सब एडीटर प्रशांत दीक्षित व मान्यता प्राप्त पत्रकार उदय यादव को
तत्काल आर्थिक सहायता जारी किए जाने की मांग की है।

<p>लखनऊ, ६ नवंबर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने हाल ही<br />में दिवंगत पत्रकार नाफे किदवई के परिजनों व गंभीर रुप से बीमार पूर्व<br />में कई वर्षों तक मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सहारा<br />के चीफ सब एडीटर प्रशांत दीक्षित व मान्यता प्राप्त पत्रकार उदय यादव को<br />तत्काल आर्थिक सहायता जारी किए जाने की मांग की है।</p>

लखनऊ, ६ नवंबर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने हाल ही
में दिवंगत पत्रकार नाफे किदवई के परिजनों व गंभीर रुप से बीमार पूर्व
में कई वर्षों तक मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सहारा
के चीफ सब एडीटर प्रशांत दीक्षित व मान्यता प्राप्त पत्रकार उदय यादव को
तत्काल आर्थिक सहायता जारी किए जाने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल को
को इस आशय का ज्ञापन देते हुए तत्काल आर्थिक सहायता जारी करने की मांग की
है। समिति ने मांग की है कि गंभीर रुप से बीमार इन पत्रकारों के लिए अपने
ईलाज का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है लिहाजा सरकार अविलंब आर्थिक सहायता
जारी करे। समिति पूर् में कई बार इस संदर्भ में सरकार को पत्र लिख चुकी
है। प्रमुख सचिव सूचना से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष
हेमंत तिवारी के अलावा सचिव सिद्धार्थ कलहंस, उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी,
मो. ताहिर, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्री, रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष
इंदे्रश रस्तोगी, सदस्य कार्यकारिणी टीबी सिंह, नवेद शिकोह, दिलीप
सिन्हा, अनुभव शुक्ला, भारत सिंह, अब्दुल अजीज सिद्दीकी, शबीहुल हसन,
तमन्ना फरीदी, भास्कर दुबे, अविनाश मिश्रा व सत्य प्रकाश त्रिपाठी शामिल
थे।

प्रमुख सचिव
सूचना एवं जन संपर्क
उत्तर प्रदेश सरकार

विषय-पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिए जाने के संदर्भ में
महोदय,

निवेदन है कि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने आपसे कुछ
समय पूर्व दिवंगत पत्रकार नाफे किदवई के परिजनों व गंभीर बीमारी की हालात
में बेड पर रहने को मजबूर पूर्व में कई वर्षों तक मान्यता प्राप्त
पत्रकार रहे आज व कल्पतरु एक्सप्रेस अखबार के संवाददाता रह चुके सुरेंद्र
सिंह के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता जारी किए जाने का अनुरोध किया था।
समिति ने एक अन्य पत्र में राष्ट्रीय सहारा के मुख्य कापी संपादक प्रशांत
दीक्षित व वरिष्ठ पत्रकार उदय यादव को लिए भी आर्थिक सहायता दिए जाने का
अनुरोध किया था। प्रशांत दीक्षित हाल ही में हार्ट का अॉपरेशन करवा चुके
हैं और उनकी दवाओं पर खासा खचर् आ रहा है जबकि उदय यादव लंबे समय से
बीमार हैं।

समिति आपसे अनुरोध करती है कि उक्त पीड़ित पत्रकारों के लिए आर्थिक
सहायता जल्दी से जल्दी जारी करवाने की कृपा करें।

समिति आपकी आभारी रहेगी।
भवदीय
(हेमंत तिवारी)
अध्यक्ष

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement