Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

मंत्री जी कहिन- गैंगरेप के लिए सिर्फ दो नहीं बल्कि तीन या चार लोग चाहिए

बेंगलूरू:  कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जार्ज ने रेप को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जॉर्ज ने दो लोगों द्वारा दुष्कर्म को गैंगरेप मानने से इनकार कर इस अपराध की नई व्याख्या दी। जार्ज ने कहा कि उनकी नजर में एक सामूहिक बलात्कार के लिए कम से कम तीन या चार लोग होने जरूरी हैं। जॉर्ज ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में गैंगरेप पर अपनी परिभाषा बताई।

<p>बेंगलूरू:  कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जार्ज ने रेप को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जॉर्ज ने दो लोगों द्वारा दुष्कर्म को गैंगरेप मानने से इनकार कर इस अपराध की नई व्याख्या दी। जार्ज ने कहा कि उनकी नजर में एक सामूहिक बलात्कार के लिए कम से कम तीन या चार लोग होने जरूरी हैं। जॉर्ज ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में गैंगरेप पर अपनी परिभाषा बताई।</p>

बेंगलूरू:  कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जार्ज ने रेप को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। जॉर्ज ने दो लोगों द्वारा दुष्कर्म को गैंगरेप मानने से इनकार कर इस अपराध की नई व्याख्या दी। जार्ज ने कहा कि उनकी नजर में एक सामूहिक बलात्कार के लिए कम से कम तीन या चार लोग होने जरूरी हैं। जॉर्ज ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में गैंगरेप पर अपनी परिभाषा बताई।

उन्होंने कहा कि यदि दो लोग रेप करते हैं तो वह भला गैंगरेप कैसे हो सकता है। क्या तीन या चार लोगों के होने पर गैंगरेप नहीं कहा जाना चाहिए? उनका यह बयान पिछले दिनों बेंगलूरू में एक बीपीओ कर्मचारी से दो ड्राइवरों द्वारा गैंगरेप करने की वारदात के बाद आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं और तीन साल से बेंगलूरू में रह रहे थे। चंद महीने पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी गैंगरेप को लेकर शर्मनाक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि तीन-चार लोग एक महिला से गैंगरेप कर ही नहीं सकते हैं। बाद में उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement