Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

रूपर्ट मर्डोक के दो बेटे जैम्‍स मर्डोक और लैचलन मर्डोक संभालेंगे मीडिया ग्रुप की कमान

न्‍यूयॉर्क। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक जल्‍द ही अपने मीडिया ग्रुप की कमान अपने दो बेटों को सौपेंगे। इस मीडिया ग्रुप की स्‍थापना एक सदी पहले मर्डोक के पिता ने ऑस्‍ट्रेलियन न्‍यूजपेपर की शुरुआत कर की थी। हालांकि, अभी सत्‍ता सौंपने की तिथि अनिश्चित है। लेकिन जैम्‍स मर्डोक ने सीईओ का पद और लैचलन मर्डोक ने एक्‍जीक्‍यूटिव को-चेयरमैन का पद संभालने की तैयारी कर ली है। वॉल स्‍ट्रीट में इस बात को लेकर चिंता गहरा गई है कि मर्डोक के यह दो बेटे फॉक्‍स न्‍यूज, दि फॉम्‍स ब्रॉडकास्‍ट नेटवर्क और 20th सेंचुरी फॉक्‍स मूवी स्‍टूडियो का संचालन कैसे करेंगे।

<p>न्‍यूयॉर्क। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक जल्‍द ही अपने मीडिया ग्रुप की कमान अपने दो बेटों को सौपेंगे। इस मीडिया ग्रुप की स्‍थापना एक सदी पहले मर्डोक के पिता ने ऑस्‍ट्रेलियन न्‍यूजपेपर की शुरुआत कर की थी। हालांकि, अभी सत्‍ता सौंपने की तिथि अनिश्चित है। लेकिन जैम्‍स मर्डोक ने सीईओ का पद और लैचलन मर्डोक ने एक्‍जीक्‍यूटिव को-चेयरमैन का पद संभालने की तैयारी कर ली है। वॉल स्‍ट्रीट में इस बात को लेकर चिंता गहरा गई है कि मर्डोक के यह दो बेटे फॉक्‍स न्‍यूज, दि फॉम्‍स ब्रॉडकास्‍ट नेटवर्क और 20th सेंचुरी फॉक्‍स मूवी स्‍टूडियो का संचालन कैसे करेंगे।</p>

न्‍यूयॉर्क। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक जल्‍द ही अपने मीडिया ग्रुप की कमान अपने दो बेटों को सौपेंगे। इस मीडिया ग्रुप की स्‍थापना एक सदी पहले मर्डोक के पिता ने ऑस्‍ट्रेलियन न्‍यूजपेपर की शुरुआत कर की थी। हालांकि, अभी सत्‍ता सौंपने की तिथि अनिश्चित है। लेकिन जैम्‍स मर्डोक ने सीईओ का पद और लैचलन मर्डोक ने एक्‍जीक्‍यूटिव को-चेयरमैन का पद संभालने की तैयारी कर ली है। वॉल स्‍ट्रीट में इस बात को लेकर चिंता गहरा गई है कि मर्डोक के यह दो बेटे फॉक्‍स न्‍यूज, दि फॉम्‍स ब्रॉडकास्‍ट नेटवर्क और 20th सेंचुरी फॉक्‍स मूवी स्‍टूडियो का संचालन कैसे करेंगे।

 

इस फैसले की पहले से उम्‍मीद थी, लेकिन फि‍र भी गुरुवार को जैसे ही यह खबर आई तब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई। मार्च 2014 में 42 वर्षीय जैम्‍स को प्रमोट करके को-सीओओ बनाया गया था और 43 वर्षीय लैचलन को नॉन-एक्‍जीक्‍यूटिव को-चेयरमैन बनाया गया था। 84 वर्षीय मर्डोक दुनिया के सबसे ताकतवर मीडिया उद्यमी हैं और वह 1979 से न्‍यूज कॉर्प का संचालन कर रहे हैं। दो साल पहले ही उन्‍होंने इस कंपनी को एंटरटेनमेंट और पब्लिशिंग कंपनी के दो हिस्‍सों में बांटा है, एक है न्‍यूज कॉर्प और दूसरी है 21st सेंचुरी फॉक्‍स।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement