Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

मोदी राज में नया फरमान, गृह मंत्रालय में अफसरों से मिलने पर पाबंदी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता को छोड़कर अपने दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों के मिलने पर रोक लगा दी है तथा सूचना को मीडिया तक पहुंचाने के संदर्भ में दिशानिर्देश तय किए हैं. अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) सभी प्रचार सामग्री के प्रसार के लिए एकमात्र व्यक्ति होंगे. मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतपाल चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘मीडिया को सूचना जारी करने के लिए जो कुछ जरूरी होगा उसके लिए एडीजी (मीडिया) गृह सचिव की अनुमति लेंगे.’’

<p>नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता को छोड़कर अपने दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों के मिलने पर रोक लगा दी है तथा सूचना को मीडिया तक पहुंचाने के संदर्भ में दिशानिर्देश तय किए हैं. अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) सभी प्रचार सामग्री के प्रसार के लिए एकमात्र व्यक्ति होंगे. मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतपाल चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘मीडिया को सूचना जारी करने के लिए जो कुछ जरूरी होगा उसके लिए एडीजी (मीडिया) गृह सचिव की अनुमति लेंगे.’’</p>

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता को छोड़कर अपने दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों के मिलने पर रोक लगा दी है तथा सूचना को मीडिया तक पहुंचाने के संदर्भ में दिशानिर्देश तय किए हैं. अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) सभी प्रचार सामग्री के प्रसार के लिए एकमात्र व्यक्ति होंगे. मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतपाल चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘मीडिया को सूचना जारी करने के लिए जो कुछ जरूरी होगा उसके लिए एडीजी (मीडिया) गृह सचिव की अनुमति लेंगे.’’

सूत्रों का कहना है कि इस आदेश के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से उनके चैम्बर में पत्रकारों के मिलने का चलन खत्म हो जाएगा. इसमें कहा गया है कि संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) एम ए गणपति मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता होने के साथ जरूरत के मुताबिक मीडिया के साथ सूचना साझा करेंगे. इस आदेश को लेकर गृह मंत्रालय कवर कर रहे पत्रकारों ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह कुछ नहीं बल्कि मीडिया का दमन करने की कोशिश है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement