Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

मुलायम सिंह के विकास की हकीकत : झाड़ियों में दबा सांसद आदर्श ग्राम का बोर्ड

आजमगढ़ । सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आगामी 16 मार्च को लखनऊ में होने वाले ‘जन विकल्प मार्च’ को सफल बनाने के लिए पूर्वांचल के दौरे के अंतिम चरण में आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, मऊ में बैंठकें व जन सम्पर्क किया गया। इंसाफ अभियान ने कहा कि जो मुलायम सिंह यादव विकास की बात करते हैं उनके दावे को उनके द्वारा गोद लिए सांसद आदर्श ग्राम में झाड़-झंकाड़ में लगा बोर्ड हकीकत बयान करता है।

आजमगढ़ । सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आगामी 16 मार्च को लखनऊ में होने वाले ‘जन विकल्प मार्च’ को सफल बनाने के लिए पूर्वांचल के दौरे के अंतिम चरण में आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, मऊ में बैंठकें व जन सम्पर्क किया गया। इंसाफ अभियान ने कहा कि जो मुलायम सिंह यादव विकास की बात करते हैं उनके दावे को उनके द्वारा गोद लिए सांसद आदर्श ग्राम में झाड़-झंकाड़ में लगा बोर्ड हकीकत बयान करता है।

आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान में बैठक को संबोधित करते हुए इंसाफ अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव और संगठन सचिव तारिक शफीक ने कहा कि अखिलेश सरकार करोड़ों रुपयों के विज्ञापन से असलियत को छुपाना चाहती है। जबकि हकीकत यह है कि उनके पिता सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो वहीं सठियांव चीनी मिल चलाने के वादे के बावजूद आज तक नहीं चलाई गई। एक तो सूखे की मार किसान झेल रहा है वहीं सरकार की उपेक्षा के चलते नहरों में खुदाई न होने व समय से पानी न उपलब्ध होने के चलते खेती का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने सवाल किया कि अखिलेश सरकार का बुनकर केन्द्र बनाने की योजना का क्या हुआ। आज तक बुनकरों से किया गया मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा नहीं किया उल्टे बिजली गायब कर दी गई। लोहिया समग्र विकास ग्राम योजना के तहत जिले के घिनहापुर, खंडवारी समेत अनेक गांवों में पैसों का बंदरबाट हुआ।

इंसाफ अभियान के प्रदेश सचिव अवधेश यादव ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी को लेकर लखनऊ में 16 मार्च को होने वाले ‘जन विकल्प मार्च’ को सफल बनाने के लिए शिब्ली नेशनल कालेज, डीएवी समेत जिले के महाविद्यालयों व गांवों में किसानों और नौजवानों में बैठकें की जा रही है। उन्होंने कहा इंसाफ अभियान के प्रमुख एजेण्डे में बुनकर भाई हैं जिनको मोदी और मुलायम दोनों ने ठगा है। इसके तहत मुबारकपुर, मुहम्मदाबाद समेत मऊ जिले के बुनकरी के क्षेत्रों में पर्चा वितरण व जनसंपर्क किया गया।  बैठक में इंसाफ अभियान के उपाध्यक्ष सरफराज कमर अंसारी, पीयूष, राजेश यादव, बब्लू यादव, मजहर, मो0 अकरम, श्रवण यादव, कामिल हसन, गुलाम अंबिया आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement