Connect with us

Hi, what are you looking for?

सोशल मीडिया

मीडिया का हाल सभी देख ही रहे हैं कि किस तरह से बिका हुआ है

Balendu Swami : अडानी अम्बानी जैसे धनपशुओं के चरणों में सरकार लोट रही है. उन्हें लोन दिया ही नहीं जा रहा बल्कि जो लोन 4 साल में चुकाना था उसकी मियाद 2031 तक बढ़ा दी गई है! इनसे छोटा धनपशु जोकि कानून से भागा एक भगोड़ा अपराधी है जिसके ऊपर काले धन को सफ़ेद कर देश को नुक्सान पहुँचाने का आरोप है, सरकार की मंत्री उसकी मदद कर रही है और सांसद उससे पैसा ले रहे हैं! निर्लज्जता ऐसी कि इस्तीफे की बात तो छोड़ो बल्कि पूरी सरकार मिलकर उस अपराधी और अपने नुमाइंदों का बचाव कर रही है! इन्हीं के व्यापमं घोटाले में 40 लोगों की हत्या हो चुकी है! गरीब के लिए हेल्थ बजट में भी 6000 करोड़ की कमी कर दी गई है! किसानों द्वारा करी जा रही आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है! साथ ही उन गरीबों की जमीनों पर आँख लगाये बैठी सरकार भूमि हड़पो अध्यादेश के तहत धनपशुओं को देना चाहती है! मिडिल क्लास को महंगाई जीने नहीं दे रही है! संघ स्पष्ट कह रहा है कि हिन्दू राष्ट्र उनका लक्ष्य है! मीडिया का हाल सभी देख ही रहे हैं कि किस तरह से बिका हुआ है! हर तरह की अराजकता और भ्रष्टाचार की लिस्ट बहुत लम्बी है… अब ये बताइए कि इमरजेंसी की घोषणा करना अनिवार्य है क्या?

बालेंदु स्वामी के फेसबुक वॉल से.

<p>Balendu Swami : अडानी अम्बानी जैसे धनपशुओं के चरणों में सरकार लोट रही है. उन्हें लोन दिया ही नहीं जा रहा बल्कि जो लोन 4 साल में चुकाना था उसकी मियाद 2031 तक बढ़ा दी गई है! इनसे छोटा धनपशु जोकि कानून से भागा एक भगोड़ा अपराधी है जिसके ऊपर काले धन को सफ़ेद कर देश को नुक्सान पहुँचाने का आरोप है, सरकार की मंत्री उसकी मदद कर रही है और सांसद उससे पैसा ले रहे हैं! निर्लज्जता ऐसी कि इस्तीफे की बात तो छोड़ो बल्कि पूरी सरकार मिलकर उस अपराधी और अपने नुमाइंदों का बचाव कर रही है! इन्हीं के व्यापमं घोटाले में 40 लोगों की हत्या हो चुकी है! गरीब के लिए हेल्थ बजट में भी 6000 करोड़ की कमी कर दी गई है! किसानों द्वारा करी जा रही आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है! साथ ही उन गरीबों की जमीनों पर आँख लगाये बैठी सरकार भूमि हड़पो अध्यादेश के तहत धनपशुओं को देना चाहती है! मिडिल क्लास को महंगाई जीने नहीं दे रही है! संघ स्पष्ट कह रहा है कि हिन्दू राष्ट्र उनका लक्ष्य है! मीडिया का हाल सभी देख ही रहे हैं कि किस तरह से बिका हुआ है! हर तरह की अराजकता और भ्रष्टाचार की लिस्ट बहुत लम्बी है... अब ये बताइए कि इमरजेंसी की घोषणा करना अनिवार्य है क्या?</p> <p style="text-align: right;"><strong>बालेंदु स्वामी के फेसबुक वॉल से.</strong></p>

Balendu Swami : अडानी अम्बानी जैसे धनपशुओं के चरणों में सरकार लोट रही है. उन्हें लोन दिया ही नहीं जा रहा बल्कि जो लोन 4 साल में चुकाना था उसकी मियाद 2031 तक बढ़ा दी गई है! इनसे छोटा धनपशु जोकि कानून से भागा एक भगोड़ा अपराधी है जिसके ऊपर काले धन को सफ़ेद कर देश को नुक्सान पहुँचाने का आरोप है, सरकार की मंत्री उसकी मदद कर रही है और सांसद उससे पैसा ले रहे हैं! निर्लज्जता ऐसी कि इस्तीफे की बात तो छोड़ो बल्कि पूरी सरकार मिलकर उस अपराधी और अपने नुमाइंदों का बचाव कर रही है! इन्हीं के व्यापमं घोटाले में 40 लोगों की हत्या हो चुकी है! गरीब के लिए हेल्थ बजट में भी 6000 करोड़ की कमी कर दी गई है! किसानों द्वारा करी जा रही आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है! साथ ही उन गरीबों की जमीनों पर आँख लगाये बैठी सरकार भूमि हड़पो अध्यादेश के तहत धनपशुओं को देना चाहती है! मिडिल क्लास को महंगाई जीने नहीं दे रही है! संघ स्पष्ट कह रहा है कि हिन्दू राष्ट्र उनका लक्ष्य है! मीडिया का हाल सभी देख ही रहे हैं कि किस तरह से बिका हुआ है! हर तरह की अराजकता और भ्रष्टाचार की लिस्ट बहुत लम्बी है… अब ये बताइए कि इमरजेंसी की घोषणा करना अनिवार्य है क्या?

बालेंदु स्वामी के फेसबुक वॉल से.

Gopal Rathi : आडवाणी जी जैसे अनुभवी और बुजुर्ग राजनेता ने जब देश मे दुबारा आपातकाल की आशंका व्यक्त किया तो मोदी भगतों ने उनके बारे मे बहुत बेहूदी, घटिया और अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर अपने संस्कार का परिचय दे दियाl अच्छी भाषा मे उन्हे बूढ़ा, खूसट, पदलोलुप आदि अपमानजनक शब्दो मे नवाजा गयाl आडवाणी जी प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी जी के प्रतिस्पर्धी थे इसलिए उनके बारे मे भगतो का इस तरह का व्यवहार थाl इसके पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी, अरुण शौरी, शत्रुघन सिन्हा मोदी की कार्यशैली को निशाना बना चुके हैंl अब तो प्रधानमंत्री के भाई ने भी मोदी जी के मंत्रिमंडल मे शामिल एक मंत्री की फर्जी डिग्री की जांच की मांग कर डालीl भगतों हिम्मत हो तो आडवाणी जी की तरह मोदी जी के भाई को माँ-बहिन की गाली देकर दिखाओ? मोदी के भाई की मांग, ‘बहना’ की डिग्रियों की भी कराओ जांच।

गोपाल राठी के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement