Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

मेले में बच्चों सहित गए पत्रकार पर नशेड़ी दबंग व्यक्ति ने किया हमला

टोहाना (हरियाणा) : मेडीकल एन्कलेव में चल रहे मेले में परिवार सहित गए एक पत्रकार से राजनीति प्रभावी एक युवक जो शराब के नशे में, मारपीट पर उतर आया। शराब के नशे मे उक्त युवक ने प्रशासन को गालियां दी व पत्रकार को घर से उठवाने तक की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पत्रकारों ने सभी साथियों को बुलाकर थाना शहर में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दी तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।

<p>टोहाना (हरियाणा) : मेडीकल एन्कलेव में चल रहे मेले में परिवार सहित गए एक पत्रकार से राजनीति प्रभावी एक युवक जो शराब के नशे में, मारपीट पर उतर आया। शराब के नशे मे उक्त युवक ने प्रशासन को गालियां दी व पत्रकार को घर से उठवाने तक की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पत्रकारों ने सभी साथियों को बुलाकर थाना शहर में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दी तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।</p>

टोहाना (हरियाणा) : मेडीकल एन्कलेव में चल रहे मेले में परिवार सहित गए एक पत्रकार से राजनीति प्रभावी एक युवक जो शराब के नशे में, मारपीट पर उतर आया। शराब के नशे मे उक्त युवक ने प्रशासन को गालियां दी व पत्रकार को घर से उठवाने तक की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पत्रकारों ने सभी साथियों को बुलाकर थाना शहर में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दी तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।

आज समाज अखबार के पत्रकार प्रेम सिंह मैगी ने बताया कि वह अपने तीन चार साथियों व परिवार के साथ मेले में गया हुआ था। रात्रि लगभग 9 बजे एक युवक कुलदीप बराला जो खुद को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का भतीजा बताता है, शराब के नशे में अपने कई साथियों सहित आया हुआ था। इस दौरान मेले में लगी एक दुकान से बैलून गन उठाकर झूलों में बैठे बच्चों की तरफ तान ली जिस पर दुकानदार ने भी एतराज जताया मगर उक्त व्यक्ति जब दुकानदार के कहने पर भी नहीं माना तो उसने समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके विपरीत वह पत्रकार से गाली गलौच करने लगा। जब उसे ऐसा करने पर मना किया तो वह हाथापाई पर उतर आया। तब उसने प्रदेशाध्यक्ष के बात करनी चाही तो वह इस पर भी भडक उठा और कहने लगा कि पूरा प्रशासन मेरी जेब में है जो करना है कर ले। यह भी कहा कि अगर पुलिस को शिकायत की तो सुबह उसे घर से उठाकर जान से मार देंगे अब तो प्रदेश मे हमारी सरकार है।

मानवधिकार काउंसिल के प्रदेशाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर ऐसे हमला करना दुखदायी है। वो इसकी निंदा करते है। अगर प्रत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शाखा अध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने कहा कि पत्रकार मैगी पर जो हमला हुआ है वो गलत है। जो व्यक्ति खुद को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का भतीजा बताकर ऐसे कारनामे करता है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए अगर कार्यवाही नही की तो व्यापार मंडल कोई भी बडा कदम उठा सकता है। उन्होने प्रदेशाध्यक्ष से भी इस मामले मे स्पष्टीकरण देने की बात कही है। इस बारें मे डीएसपी रविंद्र तोमर ने कहा कि पत्रकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जाएगा।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement