Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

30 सितंबर को नौसेना में शामिल होगा स्‍वदेशी युद्धपोत आईएनएस कोच्चि

कोलकाता श्रेणी का दूसरा स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कोच्ची नौसेना बेड़े में शामिल होने को तैयार है। 30 सितंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना बेड़े मे शामिल करेंगे।

<p>कोलकाता श्रेणी का दूसरा स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कोच्ची नौसेना बेड़े में शामिल होने को तैयार है। 30 सितंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना बेड़े मे शामिल करेंगे।</p>

कोलकाता श्रेणी का दूसरा स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कोच्ची नौसेना बेड़े में शामिल होने को तैयार है। 30 सितंबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना बेड़े मे शामिल करेंगे।

26/11 हमले के बाद देश के समुद्री इलाकों को सेफ बनाने की दिशा में नेवी ने बड़ा कदम उठाया है। 30 सितंबर को कोलकाता श्रेणी की लड़ाकू जहाज आईएनएस कोच्चि नेवी में शामिल होने जा रहा है। उससे पहले तीन हाईस्पीड नौकाएं समुद्र में तैनात हुई हैं। महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्र के कमांडिंग फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल मुरलीधर पवार ने बताया कि अब यदि 26/11 जैसा अटैक दोहराने की कोशिश हुई तो समुद्र किनारे पहुंचने से पहले ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि आईएनएस कोच्चि में लेटेस्ट राडार सिस्टम लगाया गया है जो दुश्मन की मिसाइल को चकमा देने में सक्षम है। तीन हाईस्पीड जो नौकाएं 29 सिंतबर से भारतीय नौसेना में शामिल हुई हैं। इनमें लेटेस्ट कम्युनिकेशन सिस्टम, हैवी और लाइट मशीन गन लगी है। इसके बाद समुद्री सुरक्षा पूरी चाकचौबंद हो जाएगी। वहीं, पश्चिमी नौसैन्य कमान के क्षेत्र में आने वाले नौ राज्यों के मछुआरों में लगभग 65 हजार लोगों को बायोमैट्रिक आईकार्ड दिया गया है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement