Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

उत्तर-प्रदेश में शिक्षकों भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी

उत्तर प्रदेश:यूपी के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और चपरासी की भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी चल रही है। ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट www.gramshikshaparishadup.in बनाकर शातिर ठग बेरोजगारों से ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद को ऐसी किसी संस्था की जानकारी ही नहीं है।

<p>उत्तर प्रदेश:यूपी के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और चपरासी की भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी चल रही है। ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट <a href="http://www.gramshikshaparishadup.in">www.gramshikshaparishadup.in</a> बनाकर शातिर ठग बेरोजगारों से ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद को ऐसी किसी संस्था की जानकारी ही नहीं है।</p>

उत्तर प्रदेश:यूपी के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और चपरासी की भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी चल रही है। ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट www.gramshikshaparishadup.in बनाकर शातिर ठग बेरोजगारों से ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद को ऐसी किसी संस्था की जानकारी ही नहीं है।

 ऑनलाइन व डाक से आवेदन की आखिरी तारीख क्रमश: 17 व 20 अक्टूबर रखी है। केन्द्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत होने का दावा करने वाली इस संस्था ने पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 5131, शिक्षकों के 10262 और चपरासी के 5131 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। संस्था इन पदों के लिए वेतन क्रमश: 19,500, 15,000 और 7000 बता रही है। सामान्य व ओबीसी वर्ग से 300 और एससी आवेदकों से 200 रुपये फीस ली जा रही है। संस्था ने वेबसाइट पर इंटरव्यू के जरिए चयन की बात कही है। संस्था ने अपना पता 4/733 ए-विभव खंड गोमती नगर लखनऊ दिया है। ऑनलाइन फर्जीवाड़े का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें भर्ती का कोई पैमाना ही नहीं है। प्रधानाचार्य के पद पर किसी विषय में स्नातक, शिक्षक के लिए इंटर और चतुर्थ श्रेणी के लिए आठवीं पास से आवेदन मांगे हैं। जबकि सरकारी पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल की सीधी भर्ती नहीं होती। शिक्षक बनने के लिए बीएड-बीटीसी के साथ टीईटी पास होना अनिवार्य है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement