Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी पर एफआईआर

किशनगंज: एआईएमआईएम के तेलांगना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ किशनगंज में कोचाधामन थाने के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि 4 अक्टूबर को कोचाधामन प्रखंड के सोंथा उच्च विद्यालय के मैदान में विधायक ओवैसी के द्वारा व्यक्तिगत हमला कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही गया, साथ ही लोगों को उकसाने का भी प्रयास किया गया था।

किशनगंज: एआईएमआईएम के तेलांगना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ किशनगंज में कोचाधामन थाने के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि 4 अक्टूबर को कोचाधामन प्रखंड के सोंथा उच्च विद्यालय के मैदान में विधायक ओवैसी के द्वारा व्यक्तिगत हमला कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही गया, साथ ही लोगों को उकसाने का भी प्रयास किया गया था।

कोचाधामन थाने में धारा 149/15 में एआइएमआइएम के विधायक अकबरूद्दीन ओवेसी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गौरतलब हो कि ओवैसी की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल में अपना उम्मीदवार खड़ा किए हुए है। विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर ओवैसी ने आज भी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोला जिसपर जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी पर प्राथमिकी दर्ज की है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement