Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

पाक बनने के वक्त 15 फीसद हिंदू आबादी थी जो अब डेढ़ परसेंट रह गयी है!

Shamshad Elahee Shams : पाकिस्तान बनने के वक्त वहां 15 फीसद हिन्दू आबादी थी जो आज घट कर 1.6% रह गयी, जब किसी पाकिस्तानी को फलस्तीन के मसले पर विधवा विलाप करते देखता हूँ तब जाने कैसा कैसा महसूस होने लगता है. क्या तुम्हें भी ऐसा ही महसूस होता है? क्या उन्हें इस स्याप्पे का कोई नैतिक अधिकार है? Hindu population in Pakistan was 15% at the time of its creation, which is reduced to 1.6% now. I feel anxious when I see a Pakistani lamenting for Palestine, do you feel the same? Do they have any moral right to make hue and cry?

<p>Shamshad Elahee Shams : पाकिस्तान बनने के वक्त वहां 15 फीसद हिन्दू आबादी थी जो आज घट कर 1.6% रह गयी, जब किसी पाकिस्तानी को फलस्तीन के मसले पर विधवा विलाप करते देखता हूँ तब जाने कैसा कैसा महसूस होने लगता है. क्या तुम्हें भी ऐसा ही महसूस होता है? क्या उन्हें इस स्याप्पे का कोई नैतिक अधिकार है? Hindu population in Pakistan was 15% at the time of its creation, which is reduced to 1.6% now. I feel anxious when I see a Pakistani lamenting for Palestine, do you feel the same? Do they have any moral right to make hue and cry?</p>

Shamshad Elahee Shams : पाकिस्तान बनने के वक्त वहां 15 फीसद हिन्दू आबादी थी जो आज घट कर 1.6% रह गयी, जब किसी पाकिस्तानी को फलस्तीन के मसले पर विधवा विलाप करते देखता हूँ तब जाने कैसा कैसा महसूस होने लगता है. क्या तुम्हें भी ऐसा ही महसूस होता है? क्या उन्हें इस स्याप्पे का कोई नैतिक अधिकार है? Hindu population in Pakistan was 15% at the time of its creation, which is reduced to 1.6% now. I feel anxious when I see a Pakistani lamenting for Palestine, do you feel the same? Do they have any moral right to make hue and cry?

धर्म की सत्ता के विरुद्ध जो लोग प्रतिक्रियावश नास्तिकता का झंडा उठाये फिरते हैं, उनकी तुलना मैं उस अंधे से करता हूँ जो एक धुप्प अँधेरे वाले कमरे में कैद है, बाहर निकलने के प्रयास में कमरे की दीवारें कभी उसका सर फोड़ती हैं तो कभी गहरा घाव देती है. नास्तिकता एक नकारात्मक भाव है, त्रिस्कार का भाव. धर्म की सत्ता को नकारना ही काफी नहीं वरन उसके तमाम अवयवों को समझ कर, धर्म और राज्य के अंतर्संबंधो की पड़ताल कर जनता को उससे मुक्ति की राह दिखाना ज्यादा जरुरी काम है बनिस्पत इसके की खुद को किसी गोष्ठी में बैठ कर नास्तिक घोषित करना. द्वंदात्मक भौतिकवाद ही इस गुत्थी को सुलझाने में सबसे सक्षम वैज्ञानिक हथियार है, इस हथियार के बिना कथित नास्तिक भी शोषणकारी राज्य का एक एन जी ओ टाइप हिस्सा मात्र है, और कुछ नहीं. सामुहिक नास्तिकता जन मुक्ति से जुड़ कर ही किसी निर्णायक मोड़ पर पहुँच सकती है अन्यथा यह सिर्फ एक जहनी मकडजाल है.

शमशाद एल्ही शम्स के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement