Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

उत्तर-प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में कई जगह हुई हिंसक घटनायें

लखनऊ: मुकम्मल तैयारी के दावों के विपरीत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही हिसक वारदातें और अराजकता हावी रही। कई जगह मतपत्रों की लूट, बूथ कैप्चरिग और फायरिंग हुई। गोली लगने से डेढ़ दर्जन घायल हो गए जबकि मारपीट में चार दर्जन से ज्यादा को चोटें आई। दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव का दावा किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला पंचायत के 849 पदों के लिए 13682 और बीडीसी के 218 पदों के लिए 104093 उम्मीदवारों की तकदीर मतपेटी में बंद हुई। प्रतापगढ़, बलिया, फर्रुखाबाद, संभल, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी और अमेठी के बारह बूथों पर पुनर्मतदान होगा।

<p><strong>लखनऊ:</strong> मुकम्मल तैयारी के दावों के विपरीत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही हिसक वारदातें और अराजकता हावी रही। कई जगह मतपत्रों की लूट, बूथ कैप्चरिग और फायरिंग हुई। गोली लगने से डेढ़ दर्जन घायल हो गए जबकि मारपीट में चार दर्जन से ज्यादा को चोटें आई। दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव का दावा किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला पंचायत के 849 पदों के लिए 13682 और बीडीसी के 218 पदों के लिए 104093 उम्मीदवारों की तकदीर मतपेटी में बंद हुई। प्रतापगढ़, बलिया, फर्रुखाबाद, संभल, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी और अमेठी के बारह बूथों पर पुनर्मतदान होगा।</p>

लखनऊ: मुकम्मल तैयारी के दावों के विपरीत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही हिसक वारदातें और अराजकता हावी रही। कई जगह मतपत्रों की लूट, बूथ कैप्चरिग और फायरिंग हुई। गोली लगने से डेढ़ दर्जन घायल हो गए जबकि मारपीट में चार दर्जन से ज्यादा को चोटें आई। दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव का दावा किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला पंचायत के 849 पदों के लिए 13682 और बीडीसी के 218 पदों के लिए 104093 उम्मीदवारों की तकदीर मतपेटी में बंद हुई। प्रतापगढ़, बलिया, फर्रुखाबाद, संभल, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी और अमेठी के बारह बूथों पर पुनर्मतदान होगा।

     बलरामपुर में नेवलगढ़ बूथ पर जंतु उद्यान राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इटवा में बूथ कैप्चरिग के प्रयास का विरोध करने पर दबंगों ने मतपत्र फाड़ दिए। नाराज लोगों के विरोध पर पुलिस ने हवाई फायरिग और हल्का बल प्रयोग किया जिसमें तीन लोगों को हल्की चोट आई है। इस क्षेत्र से राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव की बहू जयप्रिया यादव चुनाव लड़ रही हैं। वहीं प्रतापगढ़ के शिवगढ़ ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने जा रहे पूर्व प्रमुख रमाकांत दुबे (60), उनके बेटे दिनकर उर्फ पिटू (30) को रास्ते में गोली मार दी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement