Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

पत्रकार की पत्नी की पिटाई की जांच शुरू

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) : भुंतर के जिया में पत्रकार मेघ सिंह कश्यप की पत्नी की निर्मम पिटाई मामले की जांच शुरू हो गई है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी इस मामले की जांच करेंगे। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मांग की थी कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और एक महिला की पुरूषों द्वारा निर्मम पिटाई गंभीर मसला है और इसके अलावा जातिसूचक शब्द का प्रयोग भी निंदनीय है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद ने आश्वासन दिया है इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।

<p>कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) : भुंतर के जिया में पत्रकार मेघ सिंह कश्यप की पत्नी की निर्मम पिटाई मामले की जांच शुरू हो गई है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी इस मामले की जांच करेंगे। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मांग की थी कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और एक महिला की पुरूषों द्वारा निर्मम पिटाई गंभीर मसला है और इसके अलावा जातिसूचक शब्द का प्रयोग भी निंदनीय है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद ने आश्वासन दिया है इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।</p>

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) : भुंतर के जिया में पत्रकार मेघ सिंह कश्यप की पत्नी की निर्मम पिटाई मामले की जांच शुरू हो गई है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी इस मामले की जांच करेंगे। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मांग की थी कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और एक महिला की पुरूषों द्वारा निर्मम पिटाई गंभीर मसला है और इसके अलावा जातिसूचक शब्द का प्रयोग भी निंदनीय है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद ने आश्वासन दिया है इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।

गौर रहे कि भुंतर स्थित जिया में एक महिला पर दुकान में घुस कर जानलेवा हमला  किया गया और यह मामला पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज हुआ है। महिला के ऊपर उस समय हमला किया गया जब वह दुकान में टेलरिंग का कार्य कर रही थी। शकुंतला देवी उसके पति कुलवीर सिंह ठाकुर व पुत्र संगम चौहान ने दुकान के अंदर आकर महिला को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने इस संबंध में धारा 452, 323, 504, 506, 34  आईपीसी व  धारा 3 एससी, एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा एएसपी कुल्लू को दिया गया है और शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement