Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

अलीगढ़ : ‘पत्रकार भवन समिति’ के नीचे होंगे आठों संगठन

: राजेन्द्र सिंह अखाड़े में प्रेस क्लब बनवाने को मिलेंगे डीएम से, 20 जुलाई के बाद फर्जी पत्रकारों पर लगेगा अंकुश, महेशचन्द्र सुहृद के हाथ में रहेगी कमान : अलीगढ़। पत्रकारों के आठों संगठनों को शामिल करते हुये पत्रकार भवन समिति के नाम से संगठन का निर्माण किया गया। इसकी नवनिर्वाचित कमेटी का चुनाव पर्ची निकलवाकर किया गया। विष्णुपुरी बेला मार्ग स्थित बांके बिहार सेवा संस्थान में चुनाव प्रक्रिया हुई। इस दौरान तय किया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर जीटी रोड स्थित राजेन्द्र सिंह अखाडे़ की जमीन पर प्रेस क्लब बनवाने के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी।

<p>: <strong>राजेन्द्र सिंह अखाड़े में प्रेस क्लब बनवाने को मिलेंगे डीएम से, 20 जुलाई के बाद फर्जी पत्रकारों पर लगेगा अंकुश, महेशचन्द्र सुहृद के हाथ में रहेगी कमान</strong> : अलीगढ़। पत्रकारों के आठों संगठनों को शामिल करते हुये पत्रकार भवन समिति के नाम से संगठन का निर्माण किया गया। इसकी नवनिर्वाचित कमेटी का चुनाव पर्ची निकलवाकर किया गया। विष्णुपुरी बेला मार्ग स्थित बांके बिहार सेवा संस्थान में चुनाव प्रक्रिया हुई। इस दौरान तय किया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर जीटी रोड स्थित राजेन्द्र सिंह अखाडे़ की जमीन पर प्रेस क्लब बनवाने के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी।</p>

: राजेन्द्र सिंह अखाड़े में प्रेस क्लब बनवाने को मिलेंगे डीएम से, 20 जुलाई के बाद फर्जी पत्रकारों पर लगेगा अंकुश, महेशचन्द्र सुहृद के हाथ में रहेगी कमान : अलीगढ़। पत्रकारों के आठों संगठनों को शामिल करते हुये पत्रकार भवन समिति के नाम से संगठन का निर्माण किया गया। इसकी नवनिर्वाचित कमेटी का चुनाव पर्ची निकलवाकर किया गया। विष्णुपुरी बेला मार्ग स्थित बांके बिहार सेवा संस्थान में चुनाव प्रक्रिया हुई। इस दौरान तय किया गया कि जिलाधिकारी से मिलकर जीटी रोड स्थित राजेन्द्र सिंह अखाडे़ की जमीन पर प्रेस क्लब बनवाने के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी।

पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार महेशचन्द्र सुहृद को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बाकी पदों के लिये छेरत निवासी आठ वर्षीय अनुराग प्रताप सिंह द्वारा पर्चियां निकलवाई गई। इसमें उपाध्यक्ष के लिये धीरेन्द्र सिंह व शंकरदास शर्मा, महामंत्राी आलोक सिंह, संयुक्त मंत्राी प्रदीप शर्मा, आर.पी. शर्मा व हरीश बेताब, कोषाध्यक्ष पद के लिये पंकज धीरज को निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक में आर.पी. शर्मा को संयुक्त सचिव के साथ-साथ मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में तय किया गया कि 26 जुलाई दिन रविवार को पत्रकार भवन समिति की आगामी बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक के दौरान जिला स्थाई पत्रकार समिति के सदस्य आर.पी. शर्मा ने गत दस जुलाई को जिलाध्किारी द्वारा की गई बैठक में लिये गये निर्णयों से अवगत कराते हुये बताया कि फर्जी पत्राकारों पर रोक लगाने के लिये 20 जुलाई के बाद एक विशेष अभियान पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी अपने वाहनों पर प्रेस न लिखें, वह जिस संस्थान में कार्यरत हैं उस संस्थान का नाम लिखें। साथ ही उन्होंने संस्थानों से भी अनुरोध किया कि वह उपनिदेशक सूचना को अपने यहां कार्यरत पत्रकारों की सूची शीघ्र उपलब्ध् करा दें जिससे फर्जी पत्रकारों के विरूद्ध अभियान चलाया जा सके।

बैठक में अलीगढ़ जर्नलिस्ट क्लब महेश चन्द्र सुहृद, सतीश कुलश्रेष्ठ, अलीगढ़ रीजन इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन प्रदीप सारस्वत, आलोक सिंह, द वर्किंग जर्नलिस्ट प्रैस क्लब पंकज धीरज, उमेश भारद्वाज, मान्यता प्राप्त पत्राकार समिति सुबोध् सुहृद, आर.पी. शर्मा, ग्रामीण पत्राकार एसोसिएशन शंकरदास शर्मा, अलीगढ़ इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन देेवेन्द्र वार्ष्णेय, सुंदर सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी प्रैस क्लब प्रदीप सक्सैना, हरीश बेताब, अलीगढ़ जर्नलिस्ट एसो. प्रदीप शर्मा, नवीन पटेल आदि थे।

आर.पी. शर्मा
मीडिया प्रभारी / संयुक्त मंत्राी
मो. 9319645130
प्रेस नोट

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement