Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी में फिर भाजपा की फजीहत

अजय कुमार, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसे कई मोर्चाे पर एक साथ संकट से गुजरना पड़ रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्षों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के भीतर जो महाभारत मची थी,वह अभी तक थमी नहीं थी,तो उत्तर प्रदेश के नये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का मामला भी अनसुलझा था इसी बीच स्थानीय निकाय कोटे में एमएसलसी की 36 सीटों के लिये होने वाले चुनाव भाजपा नेतृत्व के लिये फजीहत का नया कारण बन गये। फजीहत भी ऐसी-वैसी नहीं यह उन क्षेत्रोे में हुई जो भारतयी जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं राजनाथ सिंह,साध्वी उमा भारती और पूर्व सेनाध्यक्ष और भाजपा नेता वीके सिंह का गढ़ माने जाते हैं। इन तीनों दिग्गजों के संसदीय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशियों ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस लेकर भाजपा को मुंह दिखाने लायक नहीं रखा। एमएलसी चुनाव में सपा को टक्कर देने के लिये जिन सूरमाओं को बीजेपी बड़े अरमानों के साथ दूसरी पार्टियों से लाई थी, उन्होंने बीजेपी की ही साख पर बट्टा लगा दिया। लखनऊ-उन्न्नाव से बीजेपी प्रत्याशी  अनिरुद्ध चंदेल, मेरठ-गाजियाबाद से वीरेंद्र सिंह और बांदा-हमीरपुर से प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी ने सियायत में मौकापरस्ती की एक नई मिसाल पेश करते हुए अंतिम समय में सपा उम्मीदवारों के समर्थन में पर्चा वापस ले लिया।तीनों प्रत्याशियों के धोबीपाट से भाजपा आलाकमान को साफ-साफ संकते मिल गया कि उसने(भाजपा)बाजार से ‘लंगड़े घोड़े’ खरीद कर चुनावी दंगल में दांव लगा दिया था।

<p><strong>अजय कुमार, लखनऊ</strong></p> <p>उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसे कई मोर्चाे पर एक साथ संकट से गुजरना पड़ रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्षों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के भीतर जो महाभारत मची थी,वह अभी तक थमी नहीं थी,तो उत्तर प्रदेश के नये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का मामला भी अनसुलझा था इसी बीच स्थानीय निकाय कोटे में एमएसलसी की 36 सीटों के लिये होने वाले चुनाव भाजपा नेतृत्व के लिये फजीहत का नया कारण बन गये। फजीहत भी ऐसी-वैसी नहीं यह उन क्षेत्रोे में हुई जो भारतयी जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं राजनाथ सिंह,साध्वी उमा भारती और पूर्व सेनाध्यक्ष और भाजपा नेता वीके सिंह का गढ़ माने जाते हैं। इन तीनों दिग्गजों के संसदीय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशियों ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस लेकर भाजपा को मुंह दिखाने लायक नहीं रखा। एमएलसी चुनाव में सपा को टक्कर देने के लिये जिन सूरमाओं को बीजेपी बड़े अरमानों के साथ दूसरी पार्टियों से लाई थी, उन्होंने बीजेपी की ही साख पर बट्टा लगा दिया। लखनऊ-उन्न्नाव से बीजेपी प्रत्याशी  अनिरुद्ध चंदेल, मेरठ-गाजियाबाद से वीरेंद्र सिंह और बांदा-हमीरपुर से प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी ने सियायत में मौकापरस्ती की एक नई मिसाल पेश करते हुए अंतिम समय में सपा उम्मीदवारों के समर्थन में पर्चा वापस ले लिया।तीनों प्रत्याशियों के धोबीपाट से भाजपा आलाकमान को साफ-साफ संकते मिल गया कि उसने(भाजपा)बाजार से ‘लंगड़े घोड़े’ खरीद कर चुनावी दंगल में दांव लगा दिया था।</p>

अजय कुमार, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसे कई मोर्चाे पर एक साथ संकट से गुजरना पड़ रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्षों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के भीतर जो महाभारत मची थी,वह अभी तक थमी नहीं थी,तो उत्तर प्रदेश के नये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का मामला भी अनसुलझा था इसी बीच स्थानीय निकाय कोटे में एमएसलसी की 36 सीटों के लिये होने वाले चुनाव भाजपा नेतृत्व के लिये फजीहत का नया कारण बन गये। फजीहत भी ऐसी-वैसी नहीं यह उन क्षेत्रोे में हुई जो भारतयी जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं राजनाथ सिंह,साध्वी उमा भारती और पूर्व सेनाध्यक्ष और भाजपा नेता वीके सिंह का गढ़ माने जाते हैं। इन तीनों दिग्गजों के संसदीय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशियों ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस लेकर भाजपा को मुंह दिखाने लायक नहीं रखा। एमएलसी चुनाव में सपा को टक्कर देने के लिये जिन सूरमाओं को बीजेपी बड़े अरमानों के साथ दूसरी पार्टियों से लाई थी, उन्होंने बीजेपी की ही साख पर बट्टा लगा दिया। लखनऊ-उन्न्नाव से बीजेपी प्रत्याशी  अनिरुद्ध चंदेल, मेरठ-गाजियाबाद से वीरेंद्र सिंह और बांदा-हमीरपुर से प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी ने सियायत में मौकापरस्ती की एक नई मिसाल पेश करते हुए अंतिम समय में सपा उम्मीदवारों के समर्थन में पर्चा वापस ले लिया।तीनों प्रत्याशियों के धोबीपाट से भाजपा आलाकमान को साफ-साफ संकते मिल गया कि उसने(भाजपा)बाजार से ‘लंगड़े घोड़े’ खरीद कर चुनावी दंगल में दांव लगा दिया था।

गौरतलब हो स्थानीय निकाय कोटे में एमएलसी की 36 सीटों पर चुनाव होना था।अगले साल विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा एमएलसी का चुनाव जीत कर जनता के बीच यह संकेत देना चाहती थी कि यूपी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है। प्रत्याशी वजनदार हों इसके लिये पार्टी ने अपनों से अधिक बाहरियों पर भरोसा किया और  दूसरी पार्टियों से रातों-रात भारी भरकम प्रत्याशी ले लाई।इन प्रत्याशियों से बीजेपी को जीत की उम्मीद थी,लेकिन इस उम्मीद के  टूटने में कुछ घंटे ही लगे। आयातित प्रत्याशियों ने ऐन वक्त पर बीजेपी की जमकर फजीहत करवा दी।राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के एक स्थाीनय भाजपा विधायक की सिफारिश पर लखनऊ-उन्नाव सीट पर टिकट पाए अनिरुद्ध चंदेल ने नामांकन खत्म होने से तीन मिनट पहले नाम वापस ले लिया। इससे लखनऊ-उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह निर्विरोध जीत गए। बीजेपी के लखनऊ जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने आरोप लगाने में देरी नही  की कि सपा ने तीन करोड़ रुपये देकर उनके प्रत्याशी को खरीदा है। वहीं चंदेल ने इस पूरे घटनाक्रम पर न तो कोई बयान दिया न ही सफाई।

इसी प्रकार उमा भारती के संसदीय क्षेत्र की बांदा-हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने सपा से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके आनन्द त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया था। त्रिपाठी कब भाजपा में आये और कैसे उन्हें आनन-फानन में टिकट थमा दिया गया यह बात भाजपा के चंद चेहरों के अलावा कोई नहीं जानता था। आनंद ने भी अंतिम दिन सपा प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले लिया।इसके साथ ही बांदा-हमीरपुर  से सपा के रमेश मिश्रा जीत गए। इसके तुरंत बाद बीजेपी ने चंदेल और आनन्द को पार्टी से बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीमांत वाजपेयी और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह की राजनीति के गढ़ मेरठ-गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह का तो कहना ही क्या था। वह एक दिन के लिये भाजपा में आये,  प्रत्याशी बने और दूसरे दिन पर्चा वापस करके फिर समाजवादी पार्टी में वापस चले गये। बीजेपी के प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह चुपचाप पर्चा वापस लेने आए और गुपचुप चले गए। पार्टी के समर्थक उन्हें खोजते रहे गए और उनका पर्चा वापस हो गया। यह बात जब बीजेपी के कुछ नेताओं को पता चली तो उन्होंने पार्टी के कुछ चहेतों को कलेक्ट्रेट भेजा। यहां न तो अनिरुद्ध सिंह मिले न ही उनके साथी।भाजपाई हाथ मलते रह गये।

नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनील सिंह साजन, बांदा-हमीरपुर से रमेश मिश्रा, मेरठ-गाजियाबाद से राकेश यादव, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह, सीतापुर से आनंद भदौरिया, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी उदयवीर सिंह और अरविंद यादव निर्विरोध विधान परिषद सदस्य बन गये । अब केवल 28 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें 21 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं।पूरे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना था कि जिला-क्षेत्र संगठन की राय से उम्मीदवार तय किए गए थे।पता करेंगे कहां चूक रही जिससे भविष्य में गड़बड़ी न हो।वहीं आम भाजपाई कह रहा है कि खून-पसीना हम बहायें और मलाई कोई और मारे यह सही तरीका नहीं है।इस रास्ते पर भाजपा आलाकमान चलता रहा तो पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं लगेगा।

लेखक अजय कुमार लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement