Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व अध्यक्ष जॉन ऐश रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन) के पूर्व अध्यक्ष जॉन ऐश समेत पांच लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जॉन ऐश पर चीन के एक उद्योगपति और डेव्लेपर एनजी लाप सेंग से 13 लाख डॉलर से भी अधिक की रिश्वत लेकर उन्हें सरकारी ठेका दिलवाने का आरोप है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन) के पूर्व अध्यक्ष जॉन ऐश समेत पांच लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जॉन ऐश पर चीन के एक उद्योगपति और डेव्लेपर एनजी लाप सेंग से 13 लाख डॉलर से भी अधिक की रिश्वत लेकर उन्हें सरकारी ठेका दिलवाने का आरोप है।

 न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन के उद्योगपति एनजी भी शामिल है। मैनहट्टन के अटार्नी प्रीत भरारा ने कहा कि ऐश ने अपने फायदे के लिए यूएन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू होने के बाद और भी नए खुलासे हो सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि भ्रष्टाचार का कैंसर कई देशों की सरकार में फैल चुका है और यूएन भी इससे अछूता नहीं है। 61 वर्षीय ऐश 68वीं आमसभा के अध्यक्ष थे। यूएन के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप हैं कि उन्होंने 2013 से 2015 के बीच चीन से 45 लाख डॉलर अमेरिका लाने का झूठा दावा किया था, जिसका मकसद कलात्मक वस्तुएं खरीदना या रियल एस्टेट में पैसा लगाना था। शिकायत के अनुसार चीन के उद्योगपति एनजी ने बिचौलियों के जरिए ऐश को 13 लाख डॉलर की रिश्वत देकर मकाऊ में संयुक्त राष्ट्र का कांफ्रेंस केंद्र बनवाने संबंधी दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सामने पेश करने को कहा था।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement