Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

राहगीरी दिवस की पहली वर्षगांठ पर ट्रैफिक पुलिस स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश के बांसुरी वादन ने सबका मन मोहा

रिमझिम बारिश में मोक्ष म्युज़िक के संगीत के साथ जब कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने बजाया ‘वन्दे मातरम्’.  भरपूर बारिश में लोगो ने खड़े होकर सुना राज-रमेश के संगीत पर मुकेश चंदर का बांसुरी वादन. भरपूर बारिश भी नहीं तोड़ पायी संगीत के दो दिग्गजों के संगीत परफॉरमेंस का मोह. ‘वन्दे मातरम्’ पर बांसुरी वादन पर बारिश भी में जम कर खड़े होकर सुनते रहे लोग.

नयी दिल्ली, 12 जुलाई, 2015. राहगीरी दिवस की पहली वर्षगाँठ बहुत ही अनूठी रही और इस वर्षगाँठ पर कनाट प्लेस पर राह्गिरी काफी कुछ अलग था. राजधानी में भरपूर बारिश के बावजूद राह्गीरी दिवस पर लोगों की भरपूर भीड़ थी. रिमझिम बारिश में लोगों ने खड़े होकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कमिश्नर का बांसुरी वादन सुना. संगीतकार और मोक्ष म्युज़िक कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन और वाईस-प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत भी मुक्तेश चंदर के साथ मंच पर मौजूद थे. और जब संगीत के दो दिग्गज स्टेज पर मौजूद थे, तो भरपूर बारिश भी श्रोताओं के जज्बे को संगीत सुनने से रोक नहीं सकी. सभी लोगो ने मुक्तेश चंदर और राज महाजन का संगीत अंत तक मौन होकर सुना और और लोग सम्मोहित होकर बांसुरी वादन सुन रहे थे.

रिमझिम बारिश में मोक्ष म्युज़िक के संगीत के साथ जब कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने बजाया ‘वन्दे मातरम्’.  भरपूर बारिश में लोगो ने खड़े होकर सुना राज-रमेश के संगीत पर मुकेश चंदर का बांसुरी वादन. भरपूर बारिश भी नहीं तोड़ पायी संगीत के दो दिग्गजों के संगीत परफॉरमेंस का मोह. ‘वन्दे मातरम्’ पर बांसुरी वादन पर बारिश भी में जम कर खड़े होकर सुनते रहे लोग.

नयी दिल्ली, 12 जुलाई, 2015. राहगीरी दिवस की पहली वर्षगाँठ बहुत ही अनूठी रही और इस वर्षगाँठ पर कनाट प्लेस पर राह्गिरी काफी कुछ अलग था. राजधानी में भरपूर बारिश के बावजूद राह्गीरी दिवस पर लोगों की भरपूर भीड़ थी. रिमझिम बारिश में लोगों ने खड़े होकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कमिश्नर का बांसुरी वादन सुना. संगीतकार और मोक्ष म्युज़िक कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन और वाईस-प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत भी मुक्तेश चंदर के साथ मंच पर मौजूद थे. और जब संगीत के दो दिग्गज स्टेज पर मौजूद थे, तो भरपूर बारिश भी श्रोताओं के जज्बे को संगीत सुनने से रोक नहीं सकी. सभी लोगो ने मुक्तेश चंदर और राज महाजन का संगीत अंत तक मौन होकर सुना और और लोग सम्मोहित होकर बांसुरी वादन सुन रहे थे.

अपनी परफॉरमेंस से पहले कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने राज महाजन का परिचय करवाया और बताया की ‘वन्दे मातरम्’ का संगीत मोक्ष म्युज़िक के माध्यम से संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ने बनाया है. जब उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ को बजाना शुरू किया तो पूरा माहौल देशभक्ति के माहौल में ढल गया. गाने के अंत में राज महाजन ने माईक पर जब श्रोताओं से वन्दे मातरम् का नारा लगवाया तो माहौल देखने लायक था. वन्दे मातरम् पर सारे लोगों पूरी आवाज़ के साथ राज महाजन का साथ दिया. इस अवसर पर राज महाजन ने कहा, “जब मुक्तेश जी का राह्गीरी पर परफॉर्म करने के लिए मुझे फ़ोन आया तो मैं बहुत ही उत्साहित था. राह्गीरी का मेरा यह पहला अनुभव है और मैं यहाँ पर आकर बहुत खुश हूँ. मैं मुक्तेश जी का बहुत आभारी हूँ उन्होंने मुझे इतना अच्छा अनुभव करवाया” इसके अलावा राज ने अपने आगामी टॉक शो ‘म्युज़िक, मस्ती विद राज महाजन’ के बारे में भी बताया. यह टॉक शो 26 जुलाई से टीवी पर शुरू होने जा रहा है. गौरतलब है की दिल्ली में ‘राह्गिरी दिवस’ शुरू करने का श्रेय मुक्तेश चंदर को जाता है. तो इस बार काफी कुछ अलग था इस बार का राह्गीरी डे.

When People Kept Listening Mesmerizing Tune of Flute by Muktesh Chander at Raahgiri Day… Heavy Rain could not stop the audience from listening ‘Vande Maatram’ flute instrumental by Muktesh Chander

New Delhi, 12 July, 2015. This time, the Raahgiri Day at Connaught Place was different as there was heavy crowd despite it was raining heavily. Dr. Muktesh Chander performed recitation of flute at Raahgiri Day in the presence of Music Director Raj Mahajan. Heavy rain could not stop the people from listening the magical recitation of flute on ‘Vande Maatram’ when these 2 music expert were performing on stage. To be noted that the Raahgiri Day was initiated by the efforts of Dr. Muktesh Chander. The audiences were silent at the time of flute recital. Dr. Muktesh Chander introduced Raj Mahajan as the Music Composer of the track before starting the recital.

Raj Mahajan is the founder of Moxx Music Company. Raj Mahajan said, “When Muktesh JJi called me to invite at Raahgiri Day, I was excited. It is my first experience at Raahgiri. I am very happy to be here at the Raahgiri Day. I am very thankful to Muktesh ji for this amazing experience.” Raj Mahajan also share information about his upcoming Talk Show on a popular TV channel which is going to start on 26th July, 2015. Hence, the Raahgiri Day
was much different this time.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement