Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

पशु-पक्षियों से लिए गए हैं संगीत के सात सुर : राजन और साजन मिश्र

रामनगर (उत्तराखंड) । बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले संगीतकार और पद्मभूषण से सम्मानित पंडित राजन और साजन मिश्र का मानना है कि जैसे मनुष्य का शरीर प्रकृति के पांच तत्वों से मिलकर बना है, वैसे ही संगीत के सात सुर ‘सारेगामापाधानी’ पशु-पक्षियों की आवाज से लिए गए हैं। प्रथम सुर षडज मोर से, दूसरा सुर ऋषभ यानी बैल से, तीसरा सुर गंधार गधे से, चौथा सुर मध्यम बकरी से, पांचवां सुर पंचम कोयल से, छठा सुर धैवत मेंढक से एवं सातवां निषाद हाथी की चिंघाड़ से लिया गया है। उनका कहना है कि हर चीज प्रकृति से ही बनी है, जब हम इसे सुरक्षित रखेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे।

<p>रामनगर (उत्तराखंड) । बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले संगीतकार और पद्मभूषण से सम्मानित पंडित राजन और साजन मिश्र का मानना है कि जैसे मनुष्य का शरीर प्रकृति के पांच तत्वों से मिलकर बना है, वैसे ही संगीत के सात सुर ‘सारेगामापाधानी’ पशु-पक्षियों की आवाज से लिए गए हैं। प्रथम सुर षडज मोर से, दूसरा सुर ऋषभ यानी बैल से, तीसरा सुर गंधार गधे से, चौथा सुर मध्यम बकरी से, पांचवां सुर पंचम कोयल से, छठा सुर धैवत मेंढक से एवं सातवां निषाद हाथी की चिंघाड़ से लिया गया है। उनका कहना है कि हर चीज प्रकृति से ही बनी है, जब हम इसे सुरक्षित रखेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे।</p>

रामनगर (उत्तराखंड) । बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले संगीतकार और पद्मभूषण से सम्मानित पंडित राजन और साजन मिश्र का मानना है कि जैसे मनुष्य का शरीर प्रकृति के पांच तत्वों से मिलकर बना है, वैसे ही संगीत के सात सुर ‘सारेगामापाधानी’ पशु-पक्षियों की आवाज से लिए गए हैं। प्रथम सुर षडज मोर से, दूसरा सुर ऋषभ यानी बैल से, तीसरा सुर गंधार गधे से, चौथा सुर मध्यम बकरी से, पांचवां सुर पंचम कोयल से, छठा सुर धैवत मेंढक से एवं सातवां निषाद हाथी की चिंघाड़ से लिया गया है। उनका कहना है कि हर चीज प्रकृति से ही बनी है, जब हम इसे सुरक्षित रखेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे।

 

कार्बेट पार्क भ्रमण पर आए संगीतकार बंधु पंडित राजन-साजन नेे कहा कि प्रकृति ही अहंकार को खत्म कर सकती है। प्रकृति को नजदीक से निहारने पर आनंद की अनुभूति होती है। पहाड़, पेड़-पौधों, नदियों के साथ ही वन्य जीवों को देखते ही हम स्वयं को बहुत छोटा महसूस करने लगते हैं। तभी हमारा अहंकार खत्म हो जाता है और हमें आनंद का अनुभव प्राप्त होता है। शास्त्रीय संगीत के लिए देश-विदेश में प्रख्यात पंडित राजन-साजन ने कहा कि प्रकृति से जो शांति मिलती है, वह और कहीं नहीं मिलती। इसलिए हम यहां पार्क में साल में दो बार शांति के लिए आते हैं। उन्होंने कहा आज के आपाधापी के माहौल में कोई संगीतकार प्रकृति के माहौल में बैठता है तो उसकी संगीत के बारे में सोचने की आत्म क्षमता बढ़ती है, जो संगीतकार के लिए बहुत जरूरी है।

गंगा की गोद में पले-बढ़े पंडित राजन, साजन ने गंगा मैली होने के सवाल पर कहा कि गंगा को साफ रखने के लिए सबसे पहले फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को रोकना होगा। उन्होंने कहा गंगा फंड से नहीं सोच से बदली जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को मानसिकता बदलनी होगी। उत्तराखंड में आई आपदा के लिए प्रकृति जिम्मेदार नहीं, बल्कि हम स्वयं जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शिक्षा हर घर में होनी चाहिए। पॉलीथिन भारत से ही बंद होनी चाहिए। गंगा में मोटर वोट डीजल के बदले बैटरी चालित होनी चाहिए। गंगा सफाई प्रधानमंत्री राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने भी शुरू की थी, अब नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। गंगा तभी साफ होगी, जब हम मानसिकता बदलेंगे।

अमर उजाला के उत्तराखंड संस्करण में प्रकाशित जितेंद्र पपनै की रिपोर्ट.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement