Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

भागलपुर के पत्रकार राजेश शर्मा का निधन

भागलपुर के प्रतिष्ठित पत्रकार सह अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा के असामयिक निधन पर प्रेस क्लब ऑफ ईस्टर्न बिहार के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. गुरुवार को स्थानीय होटल में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार के दोनों पुत्रों की स्कूली शिक्षा नि:शुल्क कराने की हर संभव कोशिश की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ, गौतम सरकार, अनुज कुमार शिव लोचन, धर्मेद्र कुसुम, कुमार राजेश, विश्वेश आर्या, रामप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राहुल, अजय, तरुण, राजेश कुमार सिंह, अभय कुमार भारती, अमरीश मावंडिया, संजय सिन्हा, रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू समेत अन्य मौजूद थे. इधर विधिज्ञ संघ के संजय मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उधर, कचहरी परिसर में लोकहित जागरण संघ ने गुरुवार को शोक सभा आयोजित किया.

<p>भागलपुर के प्रतिष्ठित पत्रकार सह अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा के असामयिक निधन पर प्रेस क्लब ऑफ ईस्टर्न बिहार के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. गुरुवार को स्थानीय होटल में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार के दोनों पुत्रों की स्कूली शिक्षा नि:शुल्क कराने की हर संभव कोशिश की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ, गौतम सरकार, अनुज कुमार शिव लोचन, धर्मेद्र कुसुम, कुमार राजेश, विश्वेश आर्या, रामप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राहुल, अजय, तरुण, राजेश कुमार सिंह, अभय कुमार भारती, अमरीश मावंडिया, संजय सिन्हा, रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू समेत अन्य मौजूद थे. इधर विधिज्ञ संघ के संजय मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उधर, कचहरी परिसर में लोकहित जागरण संघ ने गुरुवार को शोक सभा आयोजित किया.</p>

भागलपुर के प्रतिष्ठित पत्रकार सह अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा के असामयिक निधन पर प्रेस क्लब ऑफ ईस्टर्न बिहार के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. गुरुवार को स्थानीय होटल में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार के दोनों पुत्रों की स्कूली शिक्षा नि:शुल्क कराने की हर संभव कोशिश की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ, गौतम सरकार, अनुज कुमार शिव लोचन, धर्मेद्र कुसुम, कुमार राजेश, विश्वेश आर्या, रामप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राहुल, अजय, तरुण, राजेश कुमार सिंह, अभय कुमार भारती, अमरीश मावंडिया, संजय सिन्हा, रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू समेत अन्य मौजूद थे. इधर विधिज्ञ संघ के संजय मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उधर, कचहरी परिसर में लोकहित जागरण संघ ने गुरुवार को शोक सभा आयोजित किया.

शोक सभा में अधिवक्ताओं के आकस्मिक निधन को लेकर दो घंटे का भजन कीर्तन व पीर बाबा घूरनशाह के मजार पर चादरपोशी करने का विचार हुआ. संघ के अध्यक्ष नीशीत कुमार मिश्र ने कहा कि चार अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष जयंती पंडित, सैय्यद मोहम्मद युनूस, महिपाल पांडे व राजेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता काफी दुखी हैं. मौके पर संदीप झा, कृष्ण कुमार गुप्ता, बुलबुल चौधरी, वरुण गोस्वामी, नरेंद्र कुमार, संजय चौधरी, सलाम अंसारी आदि उपस्थित थे. वहीं भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार (लालू शर्मा) के आवास पर बैठक हुई. इसमें राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. बैठक में रतन शर्मा, मुन्ना गांधी, रास बिहारी झा, मुकेश बाजोरिया, डॉ शैलेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement