Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

पत्रकार राजीव की मौत की जांच को लेकर प्रमुख सचिव गृह से मिली मान्यता समिति

लखनऊ, 6 नवम्बर. वरिष्ठ पत्रकार राजीव चतुर्वेदी की सरोजनीनगर थाने में
हुई रहस्यमय मौत की जांच व दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग को
लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल
आज प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा से मिला.

<p>लखनऊ, 6 नवम्बर. वरिष्ठ पत्रकार राजीव चतुर्वेदी की सरोजनीनगर थाने में<br />हुई रहस्यमय मौत की जांच व दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग को<br />लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल<br />आज प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा से मिला.</p>

लखनऊ, 6 नवम्बर. वरिष्ठ पत्रकार राजीव चतुर्वेदी की सरोजनीनगर थाने में
हुई रहस्यमय मौत की जांच व दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग को
लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल
आज प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा से मिला.

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्तव में गए प्रतिनिधि मंडल ने
राजीव चतुर्वेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस थाने में हुई मौत को
लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति ने ज्ञापन में राजीव चतुर्वेदी की मौत की
उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्हें समय से चिकित्सा सुविधा न
उपलब्ध कराने वाले पुलिस कर्मियों पर कड़ी कारवाई की मांग की. समिति ने
 कई मामलों में विवादित रहे और राजीव चतुर्वेदी को प्रताड़ित करने वाले
सरोजनीनगर थाने के प्रभारी सुधीर कुमार पर भी कारवाई की मांग की है.

प्रमुख सचिव गृह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह घटना की
न्यायिक अथवा अन्य सक्षम एजेंसी से जांच कराएंगे. साथ ही उन्होंने संदेह
के घेरे में आए पुलिसकर्मियों पर भी उचित कारवाई का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी मामले में निर्देश जारी किए
जा चुके हैं इस पर कड़ाई से अमल सुनिश्चित कराया जाएगा.

प्रतिनिधि मंडल में समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस, उपाध्यक्ष मो. ताहिर
कार्यकारिणी सदस्य भास्कर दुबे, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, अनिल अवस्थी,
अविनाश शुक्ला, विमल किशोर पाठक आदि शामिल थे.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement