Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

सहारा में जमा किया इक्कीस हजार, सेबी ने लौटाया सिर्फ 12600 रुपये!

सेवा में,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
महोदय,

मेरी माता जी ने सहारा इंडिया रियल स्टेट में रुपया/-21000 जमा किया था जोकि सहारा / सेबी विवाद में फंस गया. सेबी ने मेरी माता जी को पत्र भेजकर मूल दस्तावेज मांगे जिसे मैंने सरकार के भरोसे पर सेबी को भेज दिया. अब जब सेबी ने मेरी माता जी को पैसा वापस किया है तो सिर्फ रुपया/-12600+ब्याज ही वापस किया है. बाकी का रुपया/-8400+ब्याज वापस नहीं किया. सहारा ने सेबी को सिर्फ यह बताया है कि मेरी माता जी ने सिर्फ रुपया/-12600 जमा किया है.

<p>सेवा में,<br />श्रीमान अध्यक्ष महोदय,<br />राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,<br />नई दिल्ली<br />महोदय,<br /><br />मेरी माता जी ने सहारा इंडिया रियल स्टेट में रुपया/-21000 जमा किया था जोकि सहारा / सेबी विवाद में फंस गया. सेबी ने मेरी माता जी को पत्र भेजकर मूल दस्तावेज मांगे जिसे मैंने सरकार के भरोसे पर सेबी को भेज दिया. अब जब सेबी ने मेरी माता जी को पैसा वापस किया है तो सिर्फ रुपया/-12600+ब्याज ही वापस किया है. बाकी का रुपया/-8400+ब्याज वापस नहीं किया. सहारा ने सेबी को सिर्फ यह बताया है कि मेरी माता जी ने सिर्फ रुपया/-12600 जमा किया है.</p>

सेवा में,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
महोदय,

मेरी माता जी ने सहारा इंडिया रियल स्टेट में रुपया/-21000 जमा किया था जोकि सहारा / सेबी विवाद में फंस गया. सेबी ने मेरी माता जी को पत्र भेजकर मूल दस्तावेज मांगे जिसे मैंने सरकार के भरोसे पर सेबी को भेज दिया. अब जब सेबी ने मेरी माता जी को पैसा वापस किया है तो सिर्फ रुपया/-12600+ब्याज ही वापस किया है. बाकी का रुपया/-8400+ब्याज वापस नहीं किया. सहारा ने सेबी को सिर्फ यह बताया है कि मेरी माता जी ने सिर्फ रुपया/-12600 जमा किया है.

इसका मतलब सहारा अथवा सहारा के एजेंट अखिलेश ने मेरा रुपया/-8400 रुपया बेईमानी कर लिया है. अगर ऐसा है तो सेबी सहारा के खिलाफ 420 का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज करा रही है? मेरे पास पासबुक की कॉपी भी है एजेंट ने दिनांक/रसीद नंबर व अपने हस्ताक्षर के साथ विवरण दर्ज किया है. सहारा कंपनी के नियमानुसार रुपया/-10,000 जमा करने पर 70% लोन लेने का नियम है. मेरी माता जी को लोन जनवरी 2011 में मिला है और उसके बाद मेरी माता जी ने दिसम्बर 2012 तक पैसा जमा किया है.  अत: श्रीमान जी से सादर अनुरोध है कि तत्काल पूरे मामले की जाँच कराकर सहारा के उपरोक्त कर्मचारी “अखिलेश” पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरी माता जी द्वारा जमा किया गया रुपया/-8400+ब्याज जो सहारा ने अपने एजेंट के माध्यम से हड़प लिया है, उसे वापस दिलाने की कृपा करें.

सादर
अनिल कुमार मौर्य
अध्यक्ष
जन अधिकार मंच
दूरभाष: 0542-2280238, +91-9125040585
पता: एस-8/45 पुरानी चुंगी, शिवपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश-221003

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement