Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर सम्मानित होंगी हस्तियां

आगामी 16 अक्टूबर को प्रसिद्ध पत्रकार आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर विभिन्न क्षेत्रों की पांच हस्तियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान देने और प्रोत्साहित करने के मकसद से आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान देने का फैसला किया गया है। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की गिनती बिहार के जाने-माने पत्रकारों में होती आई है। उनके योगदान को लेकर हर साल उनकी पुण्यतिथि पर दिया जाएगा।

आगामी 16 अक्टूबर को प्रसिद्ध पत्रकार आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर विभिन्न क्षेत्रों की पांच हस्तियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान देने और प्रोत्साहित करने के मकसद से आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान देने का फैसला किया गया है। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की गिनती बिहार के जाने-माने पत्रकारों में होती आई है। उनके योगदान को लेकर हर साल उनकी पुण्यतिथि पर दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान के संयोजक कुमार कृष्णन ने बताया कि यह सम्मान जिन पांच हस्तियों को दिया जाएगा, उनमें साहित्य के लिए दिल्ली के अतुल प्रभाकर, शिक्षा के लिए भागलपुर की अमिता मोइत्रा, समाजसेवा के लिए भागलपुर की वंदना झा, पत्रकारिता के लिए मुंगेर के राणा गौरीशंकर और पर्यावरण के लिए मुंगेर के अनिल कुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र और मुंगेर पत्रकार समूह की ओर से आगामी 16 अक्तूबर को मुंगेर के सूचना भवन सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बिहार योग विद्यालय के प्रमुख स्वामी निरंजनानंद प्रदान करेंगे। कुमार के मुताबिक सम्मान के लिए इन हस्तियों का चयन आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से गठित एक निर्णायक समिति ने किया है। इस समिति में डॉ नृपेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रसून लतांत, डा रामनिवास पांडेय, मनोज सिन्हा और अमर मिश्रा शामिल हैं।
इस मौके पर ‘महात्मा गांधी और स्वामी सत्यानंद के विचारों के परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता के सरोकार’ पर एक संगोष्ठी होगी, जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद् और साहित्यकार शिरकत करेंगे। सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसका संचालन प्रसिद्ध गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा करेंगे और अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क के उपनिदेशक कमलाकांत उपाध्याय करेंगे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement