Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-सुख

सेक्स के दौरान खूब तेज आवाज निकालने वाली महिला को पड़ोसियों ने पहुंचा दिया जेल

ब्रिटेन से एक अजीब खबर आ रही है. यहां एक महिला सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने पर जेल भेज दी गई. ब्रिटेन के बर्मिंघम में अदालत ने सेक्स के दौरान ‘तेज़ आवाज़’ ना करने के लिए एक महिला को आदेश दिया हुआ था. लेकिन महिला ने यह आदेश नहीं माना. आदेश का उल्लंघन किए जाने की शिकायत फिर से कोर्ट में पड़ोसियों द्वारा की गई. इस सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने वाली महिला को जेल भेज दिया गया.

<p>ब्रिटेन से एक अजीब खबर आ रही है. यहां एक महिला सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने पर जेल भेज दी गई. ब्रिटेन के बर्मिंघम में अदालत ने सेक्स के दौरान 'तेज़ आवाज़' ना करने के लिए एक महिला को आदेश दिया हुआ था. लेकिन महिला ने यह आदेश नहीं माना. आदेश का उल्लंघन किए जाने की शिकायत फिर से कोर्ट में पड़ोसियों द्वारा की गई. इस सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने वाली महिला को जेल भेज दिया गया.</p>

ब्रिटेन से एक अजीब खबर आ रही है. यहां एक महिला सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने पर जेल भेज दी गई. ब्रिटेन के बर्मिंघम में अदालत ने सेक्स के दौरान ‘तेज़ आवाज़’ ना करने के लिए एक महिला को आदेश दिया हुआ था. लेकिन महिला ने यह आदेश नहीं माना. आदेश का उल्लंघन किए जाने की शिकायत फिर से कोर्ट में पड़ोसियों द्वारा की गई. इस सेक्स के दौरान तेज तेज आवाज निकालने वाली महिला को जेल भेज दिया गया.

बर्मिंघम के स्माल हीथ इलाक़े की रहने वाली गैमा वेल को दो सप्ताह की सज़ा दी गई. जज ने कहा कि उन्होंने ‘सेक्स के दौरान चिल्लाकर’ अदालत के समाज विरोधी व्यवहार के संबंध में दिए गए आदेश का उल्लंघन किया और पड़ोसी को परेशान किया. एक पड़ोसी की शिकायत के बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने महिला के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की थी. जज एमा कैली ने यह भी कहा कि महिला ने अपने बॉयफ्रैंड के साथ बहस करके और अपने घर में धमाचौकड़ी मचाकर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया.

अपनी शिकायत में पड़ोसी ने कहा था, “गैमा सेक्स के दौरान चिल्ला रही थी और शोर मचा रही थीं. यह सब दस मिनट तक चला और हम जाग गए.” इस शिकायत की सुनवाई के बाद जज ने अपने फैसले में कहा- “मैं इस बात से संतुष्ट हूँ कि 29 जनवरी की सुबह क़रीब पाँच बजे अभियुक्त सेक्स के दौरान चिल्लाने और शोर मचाने की दोषी हैं. उनकी आवाज़ इतनी तेज़ थी की पड़ोसी परेशान हो गए.” यह फैसला और यह पूरा प्रकरण दुनिया भर की मीडिया में छाया हुआ है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement