Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

स्नैपडील कंपनी ने आंदोलनकारी कर्मियों पर कराया फर्जी मुकदमा (देखें वीडियो)

स्नैपडील कंपनी ने अचानक सैकड़ों कर्मियों को बाहर निकाल दिया तो ये कर्मी आफिस के अंदर और बाहर अपने हक के लिए जम गए. इनका कहना है कि लेबर लॉ के तहत इन्हें तीन महीने का एडवांस वेतन दिया जाए. अगर कंपनी ने तीन महीने का नोटिस नहीं दिया है निकालने से पहले तो उसे तीन महीने की सेलरी देने के लिए कानूनन बाध्य होना पड़ेगा. पर कर्मचारियों के तर्कों से तानाशाह कंपनी प्रबंधन की आंखें नहीं खुल रही हैं. उलटे प्रबंधन ने आंदोलनकारियों पर आफिस में तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया है.

<p>स्नैपडील कंपनी ने अचानक सैकड़ों कर्मियों को बाहर निकाल दिया तो ये कर्मी आफिस के अंदर और बाहर अपने हक के लिए जम गए. इनका कहना है कि लेबर लॉ के तहत इन्हें तीन महीने का एडवांस वेतन दिया जाए. अगर कंपनी ने तीन महीने का नोटिस नहीं दिया है निकालने से पहले तो उसे तीन महीने की सेलरी देने के लिए कानूनन बाध्य होना पड़ेगा. पर कर्मचारियों के तर्कों से तानाशाह कंपनी प्रबंधन की आंखें नहीं खुल रही हैं. उलटे प्रबंधन ने आंदोलनकारियों पर आफिस में तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया है.</p>

स्नैपडील कंपनी ने अचानक सैकड़ों कर्मियों को बाहर निकाल दिया तो ये कर्मी आफिस के अंदर और बाहर अपने हक के लिए जम गए. इनका कहना है कि लेबर लॉ के तहत इन्हें तीन महीने का एडवांस वेतन दिया जाए. अगर कंपनी ने तीन महीने का नोटिस नहीं दिया है निकालने से पहले तो उसे तीन महीने की सेलरी देने के लिए कानूनन बाध्य होना पड़ेगा. पर कर्मचारियों के तर्कों से तानाशाह कंपनी प्रबंधन की आंखें नहीं खुल रही हैं. उलटे प्रबंधन ने आंदोलनकारियों पर आफिस में तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया है.

कंपनी की तरह की चालबाजियों और घटिया हरकतों से नाराज कर्मियों ने स्नैपडील के ओखला स्थित आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी कई दिनों से घर नहीं जा रहे और लगातार स्नैपडील के आफिस के बाहर और अंदर डटे हुए हैं. ये सामूहिक रूप से पार्क में बैठकर खाना खाते हैं. खाने का प्रबंधन गुरुद्वारा की तरफ से लंगर के रूप में किया गया. कई अन्य लोग भी इनकी मदद कर रहे हैं पर मीडिया वाले चुप्पी साधे हैं. जिन मीडिया के कंधों पर पीड़ितों की आवाज प्रमुखता से दिखाने का जिम्मा है, वह मीडिया अब प्रबंधन और कारपोरेट के तलवे चाट रहा है. केवल जी न्यूज और जी बिजनेस पर स्नैपडील में छंटनी और आंदोलन की खबर थोड़ी बहुत चली. बाकी हर जगह इस खबर और आंदोलन का बायकाट किया गया.

नीचे दो वीडियो हैं जिसके जरिए आप स्नैपडील आंदोलन की एक झलक देख सकते हैं:

SnapDeal में छंटनी के खिलाफ सैकड़ों कर्मी सड़क पर, देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=HHTgZE71210

Snapdeal कंपनी ने सैकड़ों कर्मियों पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा, देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=RNEBpclTBFc


पूरे प्रकरण को समझने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर भी क्लिक कर सकते हैं :

स्नैपडील ने 600 कर्मियों को निकाला, लड़कियों ने आफिस में कब्जा जमाया, मीडिया ने साधी चुप्पी

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement