Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

‘मिशन पत्रकारिता’ का दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

मुंबई । ’मिशन पत्रकारिता’ की ओर से दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं सकारात्मक पत्रकारिता मार्गदर्शन शिविर संपन्न हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल ट्रेनर महेंद्र देवलेकर ने सैकड़ों पत्रकारों को मेडिटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन कर समाज के हित में क्रांतिकारी पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा में स्थित दलजीत हॉल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुंबई के सैकड़ों पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

<p>मुंबई । ’मिशन पत्रकारिता’ की ओर से दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं सकारात्मक पत्रकारिता मार्गदर्शन शिविर संपन्न हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल ट्रेनर महेंद्र देवलेकर ने सैकड़ों पत्रकारों को मेडिटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन कर समाज के हित में क्रांतिकारी पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा में स्थित दलजीत हॉल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुंबई के सैकड़ों पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।</p>

मुंबई । ’मिशन पत्रकारिता’ की ओर से दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं सकारात्मक पत्रकारिता मार्गदर्शन शिविर संपन्न हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल ट्रेनर महेंद्र देवलेकर ने सैकड़ों पत्रकारों को मेडिटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन कर समाज के हित में क्रांतिकारी पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा में स्थित दलजीत हॉल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुंबई के सैकड़ों पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पत्रकारिता की दुनिया में पहली बार आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की शुरुआत एस कुमार ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक श्री आलोक कास्लीवाल एवं श्री विनोद कांकरिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद एक से बढकर एक चमत्कारिक प्रयोग से श्री महेंद्र देवलेकर ने पत्रकारों को मानसिक विकास की कला सिखाई। ’मिशन पत्रकारिता’ के अध्यक्ष शैलेष जायसवाल के मुताबिक संस्था का उद्देश ही मीडिया जगत एवं समाचारों में फैली नकारात्मता को सकारात्मकता में बदलना है। इसके लिए संस्था की ओर से हर रविवार साप्ताहिक कार्यशाला एवं वार्षिक समारोह के जरिए पत्रकारों को ध्यान साधना के माध्यम से कला लेखन का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि उनके द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता से देश में एक बार फिर नई क्रांति का उदय हो सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्री उद्योगपति आलोक कास्लीवाल, समाजसेविका ममता कदम, सुंदर गुप्ता, चार्टर्ड अकाऊंटंट श्री प्रताप कांकरिया व श्री विनोंद कांकरिया उपस्थित थे। इसके अलावा मुंबई के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी दिनभर के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के लिए मुख्य संरक्षक के रूप में सुप्रसिद्ध एडवोकेट नीलेश ओझा, समाजसेवक आशिक मर्चंट, भाजपा वार्ड अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर व शिवसेना उत्तरभारतीय मंच के अध्यक्ष श्री वैâलाशनाथ पाठक ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के महासचिव विजय पवार, कोषाध्यक्ष विलास जगताप, पालघर जिलाध्यक्ष किसनदेव गुप्ता, फिरोज मोहानी, गोपाल रामदास शेटे, हिना शेख, राहुल ओंकार, अमीर अंसारी तथा अरूण कमल ने भरपूर मेहनत की।

प्रेस विज्ञप्ति

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement