Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

न्यूज24 चैनल के इलाहाबाद में काम करने वाले स्ट्रिंगर ने 50 हज़ार के एवज में वसूले 8 लाख रुपये

इलाहबाद: एक राष्ट्रीय चैनल में दलाली करना और पत्रकारिता के नाम पर पैसा वसूली चरम पर आ गयी है। अमित श्रीवास्तव नाम के एक स्ट्रिंगर ने अपने ही मित्र को 8 लाख का चुना लगाया और हद तो तब हो गयी जब उसने कुछ गुंडों के दम पर दीपक शुक्ल के कनपटी पर तमन्चा सटाकर कुल 40 चेक पर मनमानी तौर पर हस्ताक्षर करा लिए।

<p><strong>इलाहबाद: </strong>एक राष्ट्रीय चैनल में दलाली करना और पत्रकारिता के नाम पर पैसा वसूली चरम पर आ गयी है। अमित श्रीवास्तव नाम के एक स्ट्रिंगर ने अपने ही मित्र को 8 लाख का चुना लगाया और हद तो तब हो गयी जब उसने कुछ गुंडों के दम पर दीपक शुक्ल के कनपटी पर तमन्चा सटाकर कुल 40 चेक पर मनमानी तौर पर हस्ताक्षर करा लिए।</p>

इलाहबाद: एक राष्ट्रीय चैनल में दलाली करना और पत्रकारिता के नाम पर पैसा वसूली चरम पर आ गयी है। अमित श्रीवास्तव नाम के एक स्ट्रिंगर ने अपने ही मित्र को 8 लाख का चुना लगाया और हद तो तब हो गयी जब उसने कुछ गुंडों के दम पर दीपक शुक्ल के कनपटी पर तमन्चा सटाकर कुल 40 चेक पर मनमानी तौर पर हस्ताक्षर करा लिए।

गौरतलब है कि दीपक शुक्ल और अमित श्रीवास्तव की गहरी दोस्ती हुआ करती थी, दीपक शुक्ल पेप्सी की एजेंसी चलाया करते थे। कारोबार में नुकसान होने पर दीपक ने अमित श्रीवास्तव से 50,000 रुपये उधार लिए जिसके बाद अमित ने दीपक से हर महीने पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए उस पैसे के ब्याज वसूलना शुरू कर दिया। दीपक की स्थिति यह हो गयी की उसने अपने पत्नी और माँ के सारे गहने तक गिरबी रख कर पैसे दिये, इतने से ही अमित श्रीवास्तव की पैसे की भूख शांत नहीं हुई और वो दीपक से अपने पिता जी का घर अपने नाम करने की बात कहने लगा, और दीपक के सर पर कट्टे की बल से 40 चेकों पर लगभग 80 लाख रुपये अपने नाम कर हस्ताक्षर करवा लिए, पानी सर से ऊपर देख दीपक शुक्ल ने अमित श्रीवास्तव समेत पांच के खिलाफ थाना जार्जटाउन ठाणे में एफआईआर दर्ज करायी।
अमित श्रीवास्तव ने दीपक शुक्ल के खिलाफ अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए दीपक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया और लगातार सभी लोगों की तरफ से अलग-अलग जगहों पर मुकदमा दर्ज करना शुरू किया।

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement