Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

वायुसेना देगी अख़लाक़ के परिवार को सुरक्षित जगह…

भारतीय वायुसेना उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण मारे गए मोहम्मद अख़लाक़ के परिवार को किसी सुरक्षित इलाक़े में ले जाने पर विचार कर रही है। अख़लाक़ के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में है और फ़िलहाल चेन्नई में तैनात हैं।

<p>भारतीय वायुसेना उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण मारे गए मोहम्मद अख़लाक़ के परिवार को किसी सुरक्षित इलाक़े में ले जाने पर विचार कर रही है। अख़लाक़ के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में है और फ़िलहाल चेन्नई में तैनात हैं।</p>

भारतीय वायुसेना उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण मारे गए मोहम्मद अख़लाक़ के परिवार को किसी सुरक्षित इलाक़े में ले जाने पर विचार कर रही है। अख़लाक़ के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में है और फ़िलहाल चेन्नई में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक़ वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा है कि ऐसी घटनाएं क़त्तई स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। राहा ने कहा, “मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना या हादसा कहूंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वायुसेना के एक कर्मचारी के परिवार में मौत हुई है। हम परिवार के साथ संपर्क में हैं।” साथ ही उन्होंने कहा, “सुरक्षा की जो ज़रूरत है, हम उन्हें दे रहे हैं। हम उन्हें वायुसेना के किसी इलाक़े में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। हम उनके साथ हैं और हमारे लोग परिवार का सहयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण अख़लाक़ की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना में अख़लाक़ के बेटे दानिश बुरी तरह घायल हो गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement