Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

टेलीविज़न न्यूज़ कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकारों ने सिखाए रिपोर्टिंग के गुर

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में टेलीविज़न दिवस के मौके पर एलुमनी क्लब द्वारा टेलीविज़न न्यूज़ः कल, आज और कल विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा टेलीविज़न के सीईओ राजेश बादल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टेलीविज़न न्यूज़ एक भट्टी है जिसके हम (पत्रकार) ईंधन हैं। ये अकेली एक ऐसी इंड्रस्ट्री है जो 24 घंटे में परिणाम देती है। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे डीडी न्यूज़ के कंसल्टेंट एडिटर के जी सुरेश ने कहा कि दूरदर्शन मदर ऑफ ऑल चैनल है। जिस पर आधे घंटे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम आज चौबीस घंटे के न्यूज़़ चैनल के रूप में मौजूद हैं।

<p><strong><img src="images/0abc/brac3.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में टेलीविज़न दिवस के मौके पर एलुमनी क्लब द्वारा टेलीविज़न न्यूज़ः कल, आज और कल विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा टेलीविज़न के सीईओ राजेश बादल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टेलीविज़न न्यूज़ एक भट्टी है जिसके हम (पत्रकार) ईंधन हैं। ये अकेली एक ऐसी इंड्रस्ट्री है जो 24 घंटे में परिणाम देती है। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे डीडी न्यूज़ के कंसल्टेंट एडिटर के जी सुरेश ने कहा कि दूरदर्शन मदर ऑफ ऑल चैनल है। जिस पर आधे घंटे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम आज चौबीस घंटे के न्यूज़़ चैनल के रूप में मौजूद हैं।</p>

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में टेलीविज़न दिवस के मौके पर एलुमनी क्लब द्वारा टेलीविज़न न्यूज़ः कल, आज और कल विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा टेलीविज़न के सीईओ राजेश बादल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टेलीविज़न न्यूज़ एक भट्टी है जिसके हम (पत्रकार) ईंधन हैं। ये अकेली एक ऐसी इंड्रस्ट्री है जो 24 घंटे में परिणाम देती है। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे डीडी न्यूज़ के कंसल्टेंट एडिटर के जी सुरेश ने कहा कि दूरदर्शन मदर ऑफ ऑल चैनल है। जिस पर आधे घंटे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम आज चौबीस घंटे के न्यूज़़ चैनल के रूप में मौजूद हैं।

           इस अवसर पर कई अन्य न्यूज चैनलों के पत्रकार भी मौजूद रहे, जिन्होंने कॉलेज छात्रों को रिपोर्टिंग और वर्तमान में उसके मायनों के बारे में जानकारी दी। एटूज़ेड न्यूज़ चैनल के हेड राजीव निशाना ने इस मौके पर विद्यार्थियों को क्राइम रिपोर्टिंग के गुर सीखाए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने इस मौके पर टेलीविज़न न्यूज़ के साथ सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता पर भी विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित किया। एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने टेलीविज़न के इतिहास से विद्यार्थियों को रूबरू कराते हुए आज की रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला। एलुमनी क्लब की संयोजक डॉ. चित्रा रानी ने विद्यार्थियों को सदैव सही रिपोर्टिंग करने का सुझाव देते हुए हौसला अफजाई की। बीबीसी प्रतिनिधि देवेन्द्र पवार ने इस मौके पर स्ट्रिंगर्स को चैनलों की रीढ़ की हड्डी बताया। एएनआई संवाददाता मोहित बख्शी ने न्यूज़ एजेंसियों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इंडिया न्यूज़ की संवाददाता गीतम श्रीवास्तव ने फिल्मी पत्रकारिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस मौके पर दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद थे।

संपर्क सूत्र
रहीसुद्दीन रिहान (9555023323)

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement