Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

टीवी टुडे के 4 रेडियो स्टेशन खरीदेगी ईएनआईएल!

एंटरटेनमेंट नेटवर्क यानि ईएनआईएल की टीवी टुडे के 4 रेडियो स्टेशन खरीदने की योजना है। ईएनआईएल को टीवी टुडे के रेडियो स्टेशन खरीदने के लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईएनआईएल को टीवी टुडे के अमृतसर, शिमला, जोधपुर और पटियाला के रेडियो स्टेशन खरीदने को मंजूरी दी है।

<p>एंटरटेनमेंट नेटवर्क यानि ईएनआईएल की टीवी टुडे के 4 रेडियो स्टेशन खरीदने की योजना है। ईएनआईएल को टीवी टुडे के रेडियो स्टेशन खरीदने के लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईएनआईएल को टीवी टुडे के अमृतसर, शिमला, जोधपुर और पटियाला के रेडियो स्टेशन खरीदने को मंजूरी दी है।</p>

एंटरटेनमेंट नेटवर्क यानि ईएनआईएल की टीवी टुडे के 4 रेडियो स्टेशन खरीदने की योजना है। ईएनआईएल को टीवी टुडे के रेडियो स्टेशन खरीदने के लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईएनआईएल को टीवी टुडे के अमृतसर, शिमला, जोधपुर और पटियाला के रेडियो स्टेशन खरीदने को मंजूरी दी है।

इस खबर पर एक न्यूज चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए ईएनआईएल के एमडी और सीईओ प्रशांत पांडे ने कहा कि इन 4 रेडियो स्टेशनों के जरिए ईएनआईएल की उत्तर भारत में स्थिति और मजबूत हो जाएगी। बैंक गारंटी देने के बाद और एग्रीमेंट के बाद 4 रेडियो स्टेशन मिल जाएंगे। इन स्टेशन की मदद से ब्रांड को मजबूत करने में मदद मिलेगी। प्रशांत पांडे ने बताया कि दरअसल रेडियो नीलामी सभी फ्रीक्वेंसी में नहीं हो रही है, ऐसे में रेडियो नीलामी के तीसरे चरण में आक्रामक बोलियों की उम्मीद कम लग रही है। लेकिन तीसरे चरण की नीलामी के बाद विज्ञापनों में रेडियो की बाजार हिस्सेदारी 7-8 फीसदी तक पहुंच जाएगी। साथ ही आगे छोटे शहरों में रेडियो की बेहतर ग्रोथ होगी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement