Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

रुस्तम वाली ड्रेस की नीलामी का विवाद गहराया, अक्षय की पत्नी जाएंगी कोर्ट

नेवी ऑफिसर नानावटी के जीवन पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार ने उक्त नेवी अधिकारी की केंद्रीय भूमिका निभाई थी. अब अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल ने एनिमल वेलफेयर के लिए फंड जुटाने के लिए उस ड्रेस की नीलामी का निर्णय लिया. ट्विंकल ने जैसे ही इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया तो जहां एक तरफ कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने नेवी की ड्रेस की नीलामी को आधार बना कर ट्विंकल को काफी अपमानजनक मैसेज भेजे. 

इसी कड़ी में संदीप अहलावत नामक एक ऑफिसर ने ट्विंकल के इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा कि ये महज एक यूनिफॉर्म नहीं बल्कि उनका सम्मान और बलिदान है. इसलिए अगर उन्होंने इसे नीलाम करने का सोचा तो वो उन्हें हानि पहुंचाएगा और साथ ही कोर्ट में भी घसीटेगा. इसके जवाब में ट्विंकल ने कहा कि वो इस तरह की धमकियों पर रिएक्ट न करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी.

आइए देखते हैं क्या कहा अहलावत ने –

Dear Twinkle Khanna,

I am not on Instagram so giving you a rebuttal on Facebook. Your idea of auctioning the costume that your husband donned in movie Rustom for raising money for your NGO is as sick as your funnybones jokes/books/blog. Your Instagram post about the nauseating idea is flawed on following grounds:-

1. What your husband wore in movie Rustom was a piece of costume and not uniform.

2. Indian Armed forces wives (Army, Navy and Airforce) do not auction their husbands uniforms.

3. Uniform is not a piece of cloth that a producer hands over to cinestars for enacting roles and make some quick bucks. The permission to wear Uniform comes from the office of the President of India. Uniform is earned with your blood, toil and sweat which is placed on the mortal remains of a soldiers along with the tricolour.

4. If you even make a feeble attempt to auction this piece of costume in the garb of “UNIFORM” then I will drag you to the court. You may like to check my credentials. You touch our honour and we will give you a bloody nose.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Warm regards.
An enraged citizen!!

यहां देखिए ट्विंकल का जवाब –

As a society do we really think it’s all right to threaten a woman with bodily harm for trying to raise funds for a charity by auctioning a uniform used in a movie,a piece of film memorabilia ? I will not retaliate with violent threats but by taking legal action!

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement