Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

उगाही करने वाले पत्रकार के खिलाफ अनशन पर बैठा पीड़ित युवक

सेवा में श्रीमान
संपादक महोदय
भड़ास4 मीडिया
महोदय,

प्रार्थी पढ़ा लिखा गरीब बेरोजगार है! प्रार्थी ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के महोबा जिला प्रशासन से जनसेवा केंद्र का काम पनवाड़ी कस्बे का ले रखा था! लेकिन कस्बे में ग्रामीण अंचलों के लिए नियुक्त किये गए जनसेवा केंद्र भी अवैध रूप से कस्बे में ही संचालित हो रहे थे जिससे कई बार विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो चुकी है जिसको लेकर प्रार्थी ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की मगर उसे न्याय नहीं मिला!

<p>सेवा में श्रीमान<br />संपादक महोदय<br />भड़ास4 मीडिया <br />महोदय,</p> <p>प्रार्थी पढ़ा लिखा गरीब बेरोजगार है! प्रार्थी ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के महोबा जिला प्रशासन से जनसेवा केंद्र का काम पनवाड़ी कस्बे का ले रखा था! लेकिन कस्बे में ग्रामीण अंचलों के लिए नियुक्त किये गए जनसेवा केंद्र भी अवैध रूप से कस्बे में ही संचालित हो रहे थे जिससे कई बार विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो चुकी है जिसको लेकर प्रार्थी ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की मगर उसे न्याय नहीं मिला!</p>

सेवा में श्रीमान
संपादक महोदय
भड़ास4 मीडिया
महोदय,

प्रार्थी पढ़ा लिखा गरीब बेरोजगार है! प्रार्थी ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के महोबा जिला प्रशासन से जनसेवा केंद्र का काम पनवाड़ी कस्बे का ले रखा था! लेकिन कस्बे में ग्रामीण अंचलों के लिए नियुक्त किये गए जनसेवा केंद्र भी अवैध रूप से कस्बे में ही संचालित हो रहे थे जिससे कई बार विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो चुकी है जिसको लेकर प्रार्थी ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की मगर उसे न्याय नहीं मिला!

प्रार्थी ने न्याय के लिए लोकप्रिय न्यूज़ चैनल ETV के महोबा पत्रकार से खबर दिखाने की बात कही ताकि उसे न्याय मिल सके! लेकिन यहाँ भी मेरा उत्पीड़न किया गया! खबर बनाने के नाम पर मुझसे पेट्रोल के लिए 1200 रुपये नाश्ते के लिए 300 रुपये और खबर दिखाने के एवज में 1500 रुपये ले लिए और अवैध रूप से संचालित जनसेवा केंद्रों से भी पैसा ले लिया. यही नहीं, मुझसे प्रत्येक माह 1500 रुपये देने की मांग की. बावजूद इसके प्रार्थी की खबर नहीं दिखाई गई. इस पर प्रार्थी ने ETV रिपोर्टर मनोज ओझा से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और अपनी पत्रकारिता का प्रभाव अधिकारीयों पर बनाकर मेरे द्वारा संचालित जनसेवा केंद्र को बंद करवा दिया!

इसकी शिकायत मैंने जिले के आला पुलिस अधिकारियों से की मगर मुझे न्याय नहीं मिला. मजबूरन मैं न्याय पाने के लिए अनशन पर बैठ गया हूँ! तीन दिनों से मेरा अनशन नगर के आल्हा चौक पर चल रहा है. यदि मुझे न्याय न मिला और ETV रिपोर्टर मनोज ओझा के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो मैं भूख हड़ताल और आत्मदाह के लिए मजबूर हो जायूँगा! मुझ गरीब प्रार्थी को उम्मीद है कि मेरे साथ हुए इस अन्याय को आप भड़ास में जगह देंगे, ताकि पत्रकारिता के पाक पेशे को बदनाम करने वाले लोग बाज आ जाएं!

धन्यवाद

पीड़ित
रामजी चौबे
8858183762

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement