Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

जूते लात तमाचे चलाते रहने वाले थानेदार ने अबकी नाबालिग छात्रा को घर में घुसकर पीटा (देखें वीडियो)

Anshuman Dubey : 11वीं की छात्रा नाबालिग लड़की को पुलिस ने घर में घुसकर पीटा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस का अमानवीय और बर्बर चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ. आज आबकारी विभाग के उसरी में छापे के दौरान घंटों देर से आशियाना पुलिस पहुंची. पहुंचते ही थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपना सदाबहार अंदाज़ दिखाते हुये मौके से फरार तारा रावत और राजेन्द्र रावत की नाबालिग लड़की व एसबीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा अनुष्का को जमकर रसीद किये तमाचे.

<p>Anshuman Dubey : 11वीं की छात्रा नाबालिग लड़की को पुलिस ने घर में घुसकर पीटा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस का अमानवीय और बर्बर चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ. आज आबकारी विभाग के उसरी में छापे के दौरान घंटों देर से आशियाना पुलिस पहुंची. पहुंचते ही थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपना सदाबहार अंदाज़ दिखाते हुये मौके से फरार तारा रावत और राजेन्द्र रावत की नाबालिग लड़की व एसबीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा अनुष्का को जमकर रसीद किये तमाचे.</p>

Anshuman Dubey : 11वीं की छात्रा नाबालिग लड़की को पुलिस ने घर में घुसकर पीटा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस का अमानवीय और बर्बर चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ. आज आबकारी विभाग के उसरी में छापे के दौरान घंटों देर से आशियाना पुलिस पहुंची. पहुंचते ही थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपना सदाबहार अंदाज़ दिखाते हुये मौके से फरार तारा रावत और राजेन्द्र रावत की नाबालिग लड़की व एसबीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा अनुष्का को जमकर रसीद किये तमाचे.

अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने थाने में भी इसी तरह पीड़ित पक्ष से मिलने थाने आये फरियादियों पर जमकर जूते लात चलाये. जबसे संतोष तिवारी ने एसओ आशियाना का पदभार ग्रहण किया है तभी से अपनी ऊँची पहुँच के चलते उनका व्यवहार तानाशाही से भरा और निरंकुशता से भरपूर रहा है. वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=mahK7nxDzeU

अंशुमान दुबे के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement