Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

शिवराज या यमराज: व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को यमराज की संज्ञा दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शिवराज या यमराज: व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में, 43 लोग अपनी जान गंवा चुके. ये क्या हो रहा?’ 

<p>पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को यमराज की संज्ञा दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'शिवराज या यमराज: व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में, 43 लोग अपनी जान गंवा चुके. ये क्या हो रहा?' </p>

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को यमराज की संज्ञा दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शिवराज या यमराज: व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में, 43 लोग अपनी जान गंवा चुके. ये क्या हो रहा?’ 

कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि कांगेस पार्टी बहादुर पत्रकार अक्षय के मृत्यु से दुखी है. रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि 45 मौतों की सच्चाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है सच्चाई सामने आनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि SIT और STF भी व्यापमं की परतें खोल नहीं पायी. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान मूकदर्शक बने हुए हैं .

इस बड़े भर्ती घोटाले में कई अधिकारियों और राजनेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. विपक्षी दल कांग्रेस पहले से ही हमलावर था और मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहा था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि व्यापमं मामले की जांच की निगरानी कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को राज्य सरकार टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु की जांच करने के लिए लिख रही है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement