Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यशस्वी यादव बने मेरठ रेंज के डीआईजी, धर्मेन्द्र यादव लखनऊ के कप्तान बने

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : लंबे समय से खाली चल रही लखनऊ के कप्तान की कुर्सी पर धर्मेंद्र यादव को बिठा दिया गया है. धर्मेंद्र अभी तक गाजियाबाद के एसएसपी हुआ करते थे. यशस्वी को मेरठ का जिम्मा दिया गया है. उन्हें मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है. यूपी सरकार ने कुल 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है. बबलू कुमार एसपी शाहजहांपुर बने. आरपीएस यादव को एसपी प्रतापगढ़ बनाया गया है. अनीस अहमद अंसारी को एसपी फतेहपुर बनाया गया है. नेहा पांडेय को एसपी बहराइच बनाया गया है. वीके गर्ग डीआईजी फैजाबाद रेंज बने. दीपक कुमार सेनानायक 32वीं बटालियन लखनऊ, बलिकरन यादव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बने. राजेश पांडेय को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है.

<p>लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : लंबे समय से खाली चल रही लखनऊ के कप्तान की कुर्सी पर धर्मेंद्र यादव को बिठा दिया गया है. धर्मेंद्र अभी तक गाजियाबाद के एसएसपी हुआ करते थे. यशस्वी को मेरठ का जिम्मा दिया गया है. उन्हें मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है. यूपी सरकार ने कुल 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है. बबलू कुमार एसपी शाहजहांपुर बने. आरपीएस यादव को एसपी प्रतापगढ़ बनाया गया है. अनीस अहमद अंसारी को एसपी फतेहपुर बनाया गया है. नेहा पांडेय को एसपी बहराइच बनाया गया है. वीके गर्ग डीआईजी फैजाबाद रेंज बने. दीपक कुमार सेनानायक 32वीं बटालियन लखनऊ, बलिकरन यादव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बने. राजेश पांडेय को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है.</p>

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : लंबे समय से खाली चल रही लखनऊ के कप्तान की कुर्सी पर धर्मेंद्र यादव को बिठा दिया गया है. धर्मेंद्र अभी तक गाजियाबाद के एसएसपी हुआ करते थे. यशस्वी को मेरठ का जिम्मा दिया गया है. उन्हें मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है. यूपी सरकार ने कुल 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है. बबलू कुमार एसपी शाहजहांपुर बने. आरपीएस यादव को एसपी प्रतापगढ़ बनाया गया है. अनीस अहमद अंसारी को एसपी फतेहपुर बनाया गया है. नेहा पांडेय को एसपी बहराइच बनाया गया है. वीके गर्ग डीआईजी फैजाबाद रेंज बने. दीपक कुमार सेनानायक 32वीं बटालियन लखनऊ, बलिकरन यादव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बने. राजेश पांडेय को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है.

यूपी में 17 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले हुए हैं. शफीक अहमद एएसपी पश्चिमी बाराबंकी बने. राजेश कुमार शाहजहांपुर के एसपी सिटी बने रहेंगे. एमपी सिंह उपसेनानाय़क 37 वाहिनी पीएसी कानपुर. श्रीपति मिश्रा एएसपी पीएचक्यू मुख्यालय. विश्वजीत श्रीवास्तव एसपी क्राइम नोएडा. जगदीश शर्मा एसपी ग्रामीण सहारनपुर. राधेश्याम एएसपी सीबीसीआईडी. सुखराम भारती एएसपी विजिलेंस लखनऊ. दिगम्बर कुशवाहा एएसपी गंगापार इलाहाबाद. पीयूष रंजन श्रीवास्तव एएसपी इंटेलिजेंस फैजाबाद. कुलदीप नारायण एसपी ग्रामीण फैजाबाद. संजय सिंह यादव एसपी ग्रामीण नोएडा. बृजेश कुमार सिंह एसपी ट्रैफिक सहारनपुर. सुनीता सिंह एसपी इंटेलीजेंस आगरा. आशुतोष मिश्रा एसपी यमुनापार इलाहाबाद. नीरज कुमार पांडे एएसपी प्रोटोकॉल इलाहाबाद. धरमवीर सिंह एसपी ग्रामीण बिजनौर बने.

इस बीच एक नई सूचना ये है कि फिरोजाबाद में सिरसागंज को नई तहसील बनाया जाएगा. कैबिनेट में सिरसागंज को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव मंजूर. आज देर शाम आदेश जारी होने की संभावना है. सीएम अखिलेश यादव ने सिरसागंज को तहसील बनाने को मंजूरी दे दी है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement