Connect with us

Hi, what are you looking for?

विविध

कुमार विश्वास ‘युवाओं के पाईड पाइपर’: बॉनी बॉस्टन

हांग कांग की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ‘प्रेसेन्ज़ा’ ने विश्व प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी नेता डा.कुमार विश्वास की न्यूज़ीलैंड यात्रा के बाबत एक विस्तृत लेख प्रकाशित किया है। जानी मानी पत्रकार और लेखिका वॉनी बॉस्टन ने अपने इस लेख में डा कुमार विश्वास के न्यूज़ीलैंड यात्रा के दौरान विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के उनके गेस्ट लेक्चर और दो कॉन्सर्टस की चर्चा करते हुए कुमार विश्वास को ‘मंच का अलौकिक जादूगर’ कहा है। विदित हो कि डा.कुमार विश्वास अगस्त और सितम्बर के महीने में तीन देशों की यात्रा पर गए थे। जहाँ उन्हें एकल कॉन्सर्ट और यूनिवर्सिटी गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था।

<p><img src="images/0abc/kumar-vishwas-023.jpg" alt="" /></p> <p>हांग कांग की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी 'प्रेसेन्ज़ा' ने विश्व प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी नेता डा.कुमार विश्वास की न्यूज़ीलैंड यात्रा के बाबत एक विस्तृत लेख प्रकाशित किया है। जानी मानी पत्रकार और लेखिका वॉनी बॉस्टन ने अपने इस लेख में डा कुमार विश्वास के न्यूज़ीलैंड यात्रा के दौरान विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के उनके गेस्ट लेक्चर और दो कॉन्सर्टस की चर्चा करते हुए कुमार विश्वास को 'मंच का अलौकिक जादूगर' कहा है। विदित हो कि डा.कुमार विश्वास अगस्त और सितम्बर के महीने में तीन देशों की यात्रा पर गए थे। जहाँ उन्हें एकल कॉन्सर्ट और यूनिवर्सिटी गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था।</p>

हांग कांग की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ‘प्रेसेन्ज़ा’ ने विश्व प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी नेता डा.कुमार विश्वास की न्यूज़ीलैंड यात्रा के बाबत एक विस्तृत लेख प्रकाशित किया है। जानी मानी पत्रकार और लेखिका वॉनी बॉस्टन ने अपने इस लेख में डा कुमार विश्वास के न्यूज़ीलैंड यात्रा के दौरान विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के उनके गेस्ट लेक्चर और दो कॉन्सर्टस की चर्चा करते हुए कुमार विश्वास को ‘मंच का अलौकिक जादूगर’ कहा है। विदित हो कि डा.कुमार विश्वास अगस्त और सितम्बर के महीने में तीन देशों की यात्रा पर गए थे। जहाँ उन्हें एकल कॉन्सर्ट और यूनिवर्सिटी गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था।

    इसी यात्रा का उल्लेख करते हुए वॉनी ने लिखा है, कि इस कालखण्ड में प्रस्फुटित युवा शक्ति के सबसे बड़े के प्रतिनिधि के रूप में कुमार विश्वास ने स्वयं को स्थापित किया है। कुमार के लिए ‘पाइड पाइपर’ की उपमा देते हुए वॉनी ने लिखा है कि अपने शब्द-सामर्थ्य और कविता के माध्यम से कुमार जिस तरह युवाओं को सम्मोहित करते हैं, वह अद्वितीय है। उल्लेखनीय है कि वॉनी बॉस्टन एक जानी-मानी पत्रकार एवं शिक्षाविद् हैं, और उन्होंने ‘द पाइक माईनर्स – द इटरनल एसेन्स’ नाम की पुस्तक लिखी है। इस लेख को हिन्दी और भारत की युवा शक्ति के सशक्त होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया ट्वीटर पर भी काफी उत्साह है। इस खबर को कई लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर किया है, जिनमें फिल्मकार अनुभव सिन्हा, शिरीष कुंदर, ‘रोडीज़’ रघु राम, फिल्म एवं टीवी अभिनेता आसिफ शेख़, जाने माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ब्रजेश सिंह इत्यादि भी शामिल हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement