Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

तीसरे चरण में 52 फीसदी मतदान, 1018 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में बुधवार को दो चरणों की तरह भारी मतदान हुआ। 10 जिलों की 56 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 52 फीसदी मतदान हुआ है। समझा जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शाम चार बजे तक ही 52 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ। पहले मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ लिया। सुबह बारह बजे तक ही कौशांबी में 37 फीसदी, चंदौली 37 में फीसदी, इलाहाबाद में 25 फीसदी, सुलतानपुर में 31 मिर्जापुर 34, जौनपुर में 33 फीसदी, सोनभद्र में 37 फीसदी, अमेठी में 32 फीसदी मतदान हो चुका था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों चंदौली के चकिया, सोनभद्र के राब‌र्ट्सगंज और दुद्धी में शाम चार बजे तक ही वोट पड़े, जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे तक हुआ। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के चुनाव में 2025 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1766 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे।

<p>लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में बुधवार को दो चरणों की तरह भारी मतदान हुआ। 10 जिलों की 56 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 52 फीसदी मतदान हुआ है। समझा जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शाम चार बजे तक ही 52 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ। पहले मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ लिया। सुबह बारह बजे तक ही कौशांबी में 37 फीसदी, चंदौली 37 में फीसदी, इलाहाबाद में 25 फीसदी, सुलतानपुर में 31 मिर्जापुर 34, जौनपुर में 33 फीसदी, सोनभद्र में 37 फीसदी, अमेठी में 32 फीसदी मतदान हो चुका था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों चंदौली के चकिया, सोनभद्र के राब‌र्ट्सगंज और दुद्धी में शाम चार बजे तक ही वोट पड़े, जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे तक हुआ। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के चुनाव में 2025 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1766 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में बुधवार को दो चरणों की तरह भारी मतदान हुआ। 10 जिलों की 56 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 52 फीसदी मतदान हुआ है। समझा जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शाम चार बजे तक ही 52 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ। पहले मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ लिया। सुबह बारह बजे तक ही कौशांबी में 37 फीसदी, चंदौली 37 में फीसदी, इलाहाबाद में 25 फीसदी, सुलतानपुर में 31 मिर्जापुर 34, जौनपुर में 33 फीसदी, सोनभद्र में 37 फीसदी, अमेठी में 32 फीसदी मतदान हो चुका था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों चंदौली के चकिया, सोनभद्र के राब‌र्ट्सगंज और दुद्धी में शाम चार बजे तक ही वोट पड़े, जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे तक हुआ। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, सुलतानपुर, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के चुनाव में 2025 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1766 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे।

इस चरण में एक करोड़ 75 लाख मतदाताओं में से 52 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे चरण में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के 206 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 192 पुरुष तथा 14 महिलाएं हैं। इसके अलावा राज्य स्तरीय दलों के 58 प्रत्याशी हैं जिनमें 53 पुरुष और पांच महिलाएं हैं। गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के 489 उम्मीदवार इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 45 महिलाएं हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 265 है जिनमें 13 महिलाएं हैं। इस चरण के लिए 11607 मतदान केंद्र तथा 18374 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिनमें 31400 से ज्यादा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की गईं। राज्य में वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 52 सीटों पर कुल 42.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस चरण में बसपा को 31, सपा को 11, भाजपा को छह, कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी। तीसरे चरण के चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के कम से कम 121 प्रत्याशी मैदान में है। इसके अलावा 48 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर के चुनाव में प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों इंद्रजीत सरोज, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, धर्मराज निषाद और पर्यटन राज्यमंत्री विनोद सिंह के साथ-साथ 29 मौजूदा विधायकों तथा 14 पूर्व मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा।

प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र, बसपा के टिकट पर तथा इलाहाबाद से बर्खास्त उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों के निर्वाचन क्षेत्र में भी बुधवार को मतदान हो रहा है। तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा राज्य विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह तथा पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी की भी किस्मत का फैसला होगा। साथ ही बृजेश सिंह तथा अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों का चुनावी भाग्य भी इसी चरण के चुनाव में तय होना है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement