Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

अब मच्‍छरदानी खरीद में भी करोड़ों का घोटाला

उच्च-स्तरीय कोर्पोरेट भ्रष्टाचार के एक मामले में स्विस मल्टीनेशनल वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन ग्रुप एसए के भारत स्थित सब्सिडीअरी वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन इंडिया लिमिटेड द्वारा भारत में विभिन्न राज्यों को काफी अलग-अलग दरों पर “लंबी-आयु कीटनाशक मच्छरदानी” (एलएलआइएन) प्रदान किया गया है. एलएलआइएन का उपयोग आर्द्रतायुक्त, वन क्षेत्रों में होता है जहाँ मच्छरों का भयावह प्रकोप होता है. भारत के बहुत सारे राज्य सरकारों और तमाम अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों को निशुल्क वितरित करने के लिए एलएलआईएन ख़रीदे जाते हैं. वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन भारत एवं विश्व के कई देशों में एलएलआईएन के सबसे बड़े सप्लायरों में है.

<p>उच्च-स्तरीय कोर्पोरेट भ्रष्टाचार के एक मामले में स्विस मल्टीनेशनल वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन ग्रुप एसए के भारत स्थित सब्सिडीअरी वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन इंडिया लिमिटेड द्वारा भारत में विभिन्न राज्यों को काफी अलग-अलग दरों पर “लंबी-आयु कीटनाशक मच्छरदानी” (एलएलआइएन) प्रदान किया गया है. एलएलआइएन का उपयोग आर्द्रतायुक्त, वन क्षेत्रों में होता है जहाँ मच्छरों का भयावह प्रकोप होता है. भारत के बहुत सारे राज्य सरकारों और तमाम अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों को निशुल्क वितरित करने के लिए एलएलआईएन ख़रीदे जाते हैं. वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन भारत एवं विश्व के कई देशों में एलएलआईएन के सबसे बड़े सप्लायरों में है.

उच्च-स्तरीय कोर्पोरेट भ्रष्टाचार के एक मामले में स्विस मल्टीनेशनल वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन ग्रुप एसए के भारत स्थित सब्सिडीअरी वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन इंडिया लिमिटेड द्वारा भारत में विभिन्न राज्यों को काफी अलग-अलग दरों पर “लंबी-आयु कीटनाशक मच्छरदानी” (एलएलआइएन) प्रदान किया गया है. एलएलआइएन का उपयोग आर्द्रतायुक्त, वन क्षेत्रों में होता है जहाँ मच्छरों का भयावह प्रकोप होता है. भारत के बहुत सारे राज्य सरकारों और तमाम अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों को निशुल्क वितरित करने के लिए एलएलआईएन ख़रीदे जाते हैं. वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन भारत एवं विश्व के कई देशों में एलएलआईएन के सबसे बड़े सप्लायरों में है.

यह कंपनी एलएलआईएन की सप्लाई या तो सीधे करती है या अपने मध्यस्थों के जरिये. लेकिन इसके द्वारा सप्लाई किये गए एलएलआइएन की कीमतों में अलग-अलग जगह पर बहुत भारी अंतर होता है जिससे यह साफ़ झलकता है कि इनके रेट तय करने में बेईमानी हुई है. साथ ही इन दरों को तय करने में आवश्यक प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया गया है. हमारे पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार इनके दर रु. 199 प्रति ईकाई से रु. 400 तक नियत किये गए. यह पूरी तरह गलत है और दर्शाता है कि किस प्रकार अत्यंत गरीब लोगों को मच्छरदानी वितरित करने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

ज्ञातव्य हो कि असम, जहाँ वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन द्वारा अपने मध्यस्थ मेसर्स ग्लोबल बिजिनेस प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली के माध्यम से एलएलआईएन सप्लाई किये गए हैं, के मामले में जहाँ ग्लोबल बिजिनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु. 400 प्रति मच्छरदानी के दर से असम सरकार को सप्लाई किया गया, वहीँ उनके द्वारा कॉन्ट्रेक्ट पाने के पूर्व ही रुपये 295 प्रति ईकाई की दर से वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन से उतनी ही मच्छरदानी की खरीद का समझौता कर लिया गया था, जो साफ़ दर्शाता है कि इसमें असम सरकार के अधिकारियों, वेस्टरगार्द फ्रैंडसेन और ग्लोबल प्राइवेट की मिलीभगत थी.

गवर्नेंस में पारदर्शिता के क्षेत्र में कार्यरत लखनऊ स्थित संस्था नेशनल आरटीआई फोरम द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त को इस प्रकरण में जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.

डॉ नूतन ठाकुर

कन्वेनर, नेशनल आरटीआई फोरम, लखनऊ

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement