Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

आनंद मोहन के घर पर साठ हमलावरों ने धावा बोला

बीते रात करीब सात बजे सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर पर करीब 50 से 60 की संख्या में आये अज्ञात हमलावरों ने पांच चक्र गोलियां चलाई, बम के ताबड़तोड़ तीन धमाके भी किये. यक-ब-यक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. हमलावरों ने घर के लोगों को भी निशाने पर लेने की कोशिश की लेकिन घर के लोगों ने ग्रिल और दरवाजे आनन-फानन में बन्द कर लिए. इसी बीच हमलावरों ने आनंद मोहन के दो समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी.

<p>बीते रात करीब सात बजे सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर पर करीब 50 से 60 की संख्या में आये अज्ञात हमलावरों ने पांच चक्र गोलियां चलाई, बम के ताबड़तोड़ तीन धमाके भी किये. यक-ब-यक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. हमलावरों ने घर के लोगों को भी निशाने पर लेने की कोशिश की लेकिन घर के लोगों ने ग्रिल और दरवाजे आनन-फानन में बन्द कर लिए. इसी बीच हमलावरों ने आनंद मोहन के दो समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी. <br />

बीते रात करीब सात बजे सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर पर करीब 50 से 60 की संख्या में आये अज्ञात हमलावरों ने पांच चक्र गोलियां चलाई, बम के ताबड़तोड़ तीन धमाके भी किये. यक-ब-यक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. हमलावरों ने घर के लोगों को भी निशाने पर लेने की कोशिश की लेकिन घर के लोगों ने ग्रिल और दरवाजे आनन-फानन में बन्द कर लिए. इसी बीच हमलावरों ने आनंद मोहन के दो समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी.

देखते ही देखते अफरातफरी मच गयी और गोली की आवाज और बम धमाके की गूंज से लोगों की भीड़ यहाँ जमा होने लगी जिसे देख अपराधी हवा में हथियार लहराते फरार हो गए.  हालांकि इतनी बड़ी घटना में कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. घटना की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. इस घटना की सूचना ज्योंही पुलिस को मिली, वह भी पूरे लाव-लश्कर के साथ ना केवल मौका ए वारदात पर पहुँच गयी. फ़ौरन घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बयान लेकर आगे की कारवाई में पुलिस टीम जुट गयी.

घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान कोसी दियारा इलाके में छापामारी में जुटे थे लेकिन उन्हें जैसे ही इस घटना सूचना मिली वे वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच गए. करीब नौ बजे घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे की कमान खुद संभाल ली. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस मामले को चैलेन्ज के रूप में ले रही है और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर लिया है जिनकी आज रात ही ना केवल गिरफ्तारी कर ली जायेगी बल्कि सात दिन के भीतर उन्हें सजा कराने के लिए भी वे एड़ी चोटी एक कर देंगे. जो भी हो, यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की कलई खोलने के लिए भी काफी है.

चंदन सिंह की रिपोर्ट

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement