Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

ओडिशा में माओवादियों ने विधायक को अगवा किया

कोरापुट : ओडिशा में नक्‍सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो इतालवी पर्यटकों का अपहरण, एक दरोगा की हत्‍या के बाद नक्‍सलियों ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक आदिवासी विधायक का शनिवार तड़के कोरापुट जिले से अपहरण कर लिया। कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर विधानसभा के विधायक झीना हिकाका कोरापुट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तोयापुट के पास 50 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने उनकी गाड़ी रोकी तथा उन्‍हें बंदूक की बल पर बंधक बनाकर अगवा कर लिया. उन्होंने बताया कि विधायक को लेकर माओवादी नजदीक के जंगल में चले गये। विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और वाहन चालक को छोड़ दिया गया।

<p>कोरापुट : ओडिशा में नक्‍सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो इतालवी पर्यटकों का अपहरण, एक दरोगा की हत्‍या के बाद नक्‍सलियों ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक आदिवासी विधायक का शनिवार तड़के कोरापुट जिले से अपहरण कर लिया। कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर विधानसभा के विधायक झीना हिकाका कोरापुट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तोयापुट के पास 50 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने उनकी गाड़ी रोकी तथा उन्‍हें बंदूक की बल पर बंधक बनाकर अगवा कर लिया. उन्होंने बताया कि विधायक को लेकर माओवादी नजदीक के जंगल में चले गये। विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और वाहन चालक को छोड़ दिया गया।

कोरापुट : ओडिशा में नक्‍सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो इतालवी पर्यटकों का अपहरण, एक दरोगा की हत्‍या के बाद नक्‍सलियों ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक आदिवासी विधायक का शनिवार तड़के कोरापुट जिले से अपहरण कर लिया। कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर विधानसभा के विधायक झीना हिकाका कोरापुट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तोयापुट के पास 50 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने उनकी गाड़ी रोकी तथा उन्‍हें बंदूक की बल पर बंधक बनाकर अगवा कर लिया. उन्होंने बताया कि विधायक को लेकर माओवादी नजदीक के जंगल में चले गये। विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और वाहन चालक को छोड़ दिया गया।

एसपी ने बताया कि माओवादियों के जाने के बाद पीएसओ और चालक ने लक्ष्मीपुर पुलिस थाने में विधायक के अपहरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधायक की खोज शुरू कर दी गई है। अभी माओवादियों की तरफ से कोई मांग नहीं रखी गई है। गौरलबल है कि माओवादियों ने कंधमाल जिले से 14 मार्च को दो इतालवी नागरिकों को अगवा कर लिया था। उनकी रिहाई के लिए माओवादियों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है। इस बीच माओवादियों ने एक दरोगा की हत्‍या भी कर दी। सीएम बीजू पटनायक ने माओवादियों से हिंसा का रास्‍त छोड़ने का आग्रह किया है। इधर, माओवादी तथा सरकार के बीच वार्ताकार की भूमिका निभा रहे पूर्व अधिकारी बीडी शर्मा और दंडापानी मोहंती ने माओवादियों से विधायक को रिहा करने की अपील की है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement