Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

दिल्‍ली हाई कोर्ट के पांच नम्‍बर गेट पर धमाका, ग्‍यारह की मौत

नई दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर-5 के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है. धमाके में ग्‍यारह लोगों के मरने की भी खबर है. कम से कम 30 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. घायलों को राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. विस्‍फोट स्‍थल पर भारी संख्‍या में पुलिस एव सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए है. घटना स्‍थल को घेर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विस्‍फोट डिब्‍बे में रखे बम से किया गया है.

<p>नई दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर-5 के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है. धमाके में ग्‍यारह लोगों के मरने की भी खबर है. कम से कम 30 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. घायलों को राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. विस्‍फोट स्‍थल पर भारी संख्‍या में पुलिस एव सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए है. घटना स्‍थल को घेर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विस्‍फोट डिब्‍बे में रखे बम से किया गया है.</p>

नई दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर-5 के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है. धमाके में ग्‍यारह लोगों के मरने की भी खबर है. कम से कम 30 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. घायलों को राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. विस्‍फोट स्‍थल पर भारी संख्‍या में पुलिस एव सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए है. घटना स्‍थल को घेर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विस्‍फोट डिब्‍बे में रखे बम से किया गया है.

बताया जा रहा है कि अभी तक धमाका के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. धमाका उस स्‍थान पर हुआ जहां गाडि़यो की एंट्री पास बनाया जाता है. कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका के बाद चारों तरफ धुंआ फैल गया था. मौके पर अफरातफरी का आलम है. गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी साल 25 मई को दिल्‍ली हाई कोर्ट की पार्किंग में ब्‍लास्‍ट हो चुका है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था, परन्‍तु दिल्‍ली पुलिस अब तक इस मामले को सुलझा नहीं पाई है.

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement