Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

पाइप लाइन संचालन हेतु एस्‍सार दे रहा नक्‍सलियों को मोटी रकम

जगदलपुर। दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी ने भी विकिलीक्स के रहस्योद्घाटन को अक्षरश: सच बताया है। उन्होंने कहा है कि धुर नक्सली इलाके में एस्सार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के संचालन के लिये एस्सार द्वारा नक्सलियों को काफी बड़ी धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के समय भी इस कम्पनी द्वारा नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाये जाने की खबर थी। बीच-बीच में कई बार पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के चलते दंतेवाड़ा जिले से लगे उड़ीसा के चित्रकोंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है।

<p>जगदलपुर। दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी ने भी विकिलीक्स के रहस्योद्घाटन को अक्षरश: सच बताया है। उन्होंने कहा है कि धुर नक्सली इलाके में एस्सार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के संचालन के लिये एस्सार द्वारा नक्सलियों को काफी बड़ी धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के समय भी इस कम्पनी द्वारा नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाये जाने की खबर थी। बीच-बीच में कई बार पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के चलते दंतेवाड़ा जिले से लगे उड़ीसा के चित्रकोंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है।

जगदलपुर। दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी ने भी विकिलीक्स के रहस्योद्घाटन को अक्षरश: सच बताया है। उन्होंने कहा है कि धुर नक्सली इलाके में एस्सार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के संचालन के लिये एस्सार द्वारा नक्सलियों को काफी बड़ी धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के समय भी इस कम्पनी द्वारा नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाये जाने की खबर थी। बीच-बीच में कई बार पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के चलते दंतेवाड़ा जिले से लगे उड़ीसा के चित्रकोंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है।

पिछले वर्ष नक्सलियों द्वारा इस पाइप लाइन को उड़ा दिया गया था। इसके बाद जून 2010 से एस्सार द्वारा सडक़ मार्ग से लौह अयस्क परिवहन आरंभ किया गया। इस दौरान नक्सलियों ने ट्रकों से परिवहन करने की भी मनाही कर दी थी और आधा दर्जन ट्रकों को आग लगा दी गई थी, क्यों कि नक्सली भी पाइप लाइन से परिवहन चाहते थे, जिसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी। इसी के चलते इस वर्ष जनवरी में नक्सलियों से हुए समझौते के बाद पाइप लाइन चालू हो चुकी है। बैलाडिला से विशाखापट्नम तक बिछी इस पाइप लाइन को आरंभ कराने की लालच में एस्सार द्वारा बहुत बड़ी रकम नक्सलियों को दी गई है, जिसकी जानकारी पुलिस के पास भी मौजूद है, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी ने कहा है कि सड़क मार्ग से परिवहन करने हेतु उन्हों ने कई बार प्रयास किया परंतु पाइप लाइन से परिवहन में एस्सार को रोजाना करोड़ों रुपये का फायदा होता है, इसलिये कंपनी द्वारा पाइप लाइन से परिवहन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इस प्रकार परिवहन की लागत से बचने वाले बड़े मुनाफे में नक्सलियों को भी हिस्सेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस पाइप लाइन से एस्सार और नक्सलियों को तो जरूर फायदा हो रहा है परंतु इसका नुकसान यहां की जनता को उठाना पड़ रहा है।

उन्‍हों ने कहा कि सूखाग्रस्त दंतेवाड़ा जिले का साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी हर माह समुद्र में बहाकर बरबाद किया जा रहा है और परिवहन व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। श्री मंडावी ने कहा है कि इस विवादास्पद पाइप लाइन को तुरंत बंद किया जाना चाहिये और नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले एस्सार के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। आज भले ही विकिलीक्स के खुलासे के बाद यह मामला सुर्खियों में है परंतु मेरे द्वारा कई बार इस मामले को शासन और प्रशासन के सामने उठाया जा चुका है।

लेखक देवशरण तिवारी बस्‍तर में दैनिक देशबंधु के ब्‍यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement