Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

विधानसभा में ‘डर्टी पिक्‍चर’ देखने वाले तीन मंत्रियों का इस्‍तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में पोर्न वीडियो देखने के मामले में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी, महिला व बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटिल और बंदरगाह मंत्री कृष्णा पालेमार ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे सरकार ने तुरंत मंजूर भी कर लिया। ये मंत्री विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर पॉर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। जिस मोबाइल पर पॉर्न देखा जा रहा था, वह मोबाइल कृष्णा पालेमार का था। कर्नाटक के लोकल न्यूज चैनलों ने सावदी को मोबाइल पर पॉर्न फिल्म देखते हुए टीवी पर दिखाया। इस खबर के आने के बाद बीजेपी हाईकमान ने इन दोनों मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा देने को कहा था।

<p>बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में पोर्न वीडियो देखने के मामले में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी, महिला व बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटिल और बंदरगाह मंत्री कृष्णा पालेमार ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे सरकार ने तुरंत मंजूर भी कर लिया। ये मंत्री विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर पॉर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। जिस मोबाइल पर पॉर्न देखा जा रहा था, वह मोबाइल कृष्णा पालेमार का था। कर्नाटक के लोकल न्यूज चैनलों ने सावदी को मोबाइल पर पॉर्न फिल्म देखते हुए टीवी पर दिखाया। इस खबर के आने के बाद बीजेपी हाईकमान ने इन दोनों मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा देने को कहा था।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में पोर्न वीडियो देखने के मामले में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी, महिला व बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटिल और बंदरगाह मंत्री कृष्णा पालेमार ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे सरकार ने तुरंत मंजूर भी कर लिया। ये मंत्री विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर पॉर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। जिस मोबाइल पर पॉर्न देखा जा रहा था, वह मोबाइल कृष्णा पालेमार का था। कर्नाटक के लोकल न्यूज चैनलों ने सावदी को मोबाइल पर पॉर्न फिल्म देखते हुए टीवी पर दिखाया। इस खबर के आने के बाद बीजेपी हाईकमान ने इन दोनों मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा देने को कहा था।

जिस दौरान सावदी हाथ में मोबाइल पकड़े बैठे दिखे और उसमें पॉर्न फिल्म चल रही थी, उस वक्त कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार दोपहर बीजापुर जिले में पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर हंगामेदार बहस चल रही थी। सीसी पाटिल भी उसी मोबाइल पर नजरें गड़ाए दिखे। हालांकि सावदी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। सावदी के मुताबिक उन्होंने मंगलौर में रेव पार्टी की खबर के बारे में सुना था। सावदी ने कहा, ‘ पालेमर ने मुझे बताया कि ऐसी घटनाएं विदेशों में रेव पार्टी में होती हैं। मैं रेव पार्टी का विडियो देख रहा था।’

गौरतलब है कि कन्नड़ टेलीविजन चैनलों पर दिखाया गया कि विधानसभा में जब उत्तरी कर्नाटक में हाल ही में एक हिन्दू समर्थक समूह द्वारा कथित रूप से पाकिस्तानी राष्ट्रध्वज के फहराने पर चर्चा हो रही थी, उस समय सावदी और अन्य मंत्री मोबाइल पर अश्लील क्लिप देख रहे थे। इस खबर के प्रसारित होने के बाद नाराज लोगों ने आरोपी मंत्रियों के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि मंत्री सावदी ने सफाई देते हुए कहा कि वह किसी की भेजी हुई क्लिप देख रहे थे, जिसमें किसी पर अत्याचार हो रहा था। इस घटना से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को काफी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा। वहीं, विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर ने इस कृत्य के लिए मंत्री और भाजपा को निशाने पर लिया। विपक्षी दलों ने दोनों मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement