Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

सात खिलाडि़यों को अर्जुन एवं ध्‍यानचंद पुरस्‍कार मिलने से उत्‍साहित रेलवे बनाएगा स्‍पोर्टस काडर

नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि खेल कूद को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से अब रेलवे  मंत्रालय अब खिलाड़ियों के लिए ख़ास सहूलियतें तो देगा ही, खेलकूद को रेलवे में संस्थागत तरीके से विकसित किया जाएगा. इस मकसद को हासिल करने के लिए अब रेल विभाग में एक स्पोर्ट्स काडर बनाया जाएगा. उसके आलावा खेलकूद को विशेष महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को बचपन से ही विशेष स्कूलों में खेलकूद की ट्रेनिंग दी जायेगी और इसके लिए ख़ास किस्म के स्कूल बनाए जायेंगे.

<p>नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि खेल कूद को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से अब रेलवे  मंत्रालय अब खिलाड़ियों के लिए ख़ास सहूलियतें तो देगा ही, खेलकूद को रेलवे में संस्थागत तरीके से विकसित किया जाएगा. इस मकसद को हासिल करने के लिए अब रेल विभाग में एक स्पोर्ट्स काडर बनाया जाएगा. उसके आलावा खेलकूद को विशेष महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को बचपन से ही विशेष स्कूलों में खेलकूद की ट्रेनिंग दी जायेगी और इसके लिए ख़ास किस्म के स्कूल बनाए जायेंगे.</p>

नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि खेल कूद को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से अब रेलवे  मंत्रालय अब खिलाड़ियों के लिए ख़ास सहूलियतें तो देगा ही, खेलकूद को रेलवे में संस्थागत तरीके से विकसित किया जाएगा. इस मकसद को हासिल करने के लिए अब रेल विभाग में एक स्पोर्ट्स काडर बनाया जाएगा. उसके आलावा खेलकूद को विशेष महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को बचपन से ही विशेष स्कूलों में खेलकूद की ट्रेनिंग दी जायेगी और इसके लिए ख़ास किस्म के स्कूल बनाए जायेंगे.

इस साल रेलवे में काम करने वाले सात खिलाड़ियों को अर्जुन और ध्यानचंद पुरस्कार से समानित किया गया है. इस साल सम्मानित किये गए रेल कर्मचारी खिलाड़ियों को आज रेलवे बोर्ड में रेल मंत्रयालय की तरफ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रेल मत्री सहित दोनों रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल और अन्य शीर्ष अफसर मौजूद थे. इस अवसर पर रेल मंत्रालय ने साफ़ कर दिया कि खेल कूद और ख़ास कर अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करना अब रेलवे की प्राथमिकता है. इसके लिए रेलवे के खिलाड़ियों के लिए एक विशेष खेल काडर बनाया जाएगा. काडर बनने के बाद रेल विभाग में काम करने वाले खिलाड़ियों की सेवा की शर्तें और अन्य अवसर अधिक होंगे. साथ ही विश्व स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेल प्रतिभा की पहचान करके बचपन से ही खिलाड़ियों पढ़ाया लिखाया जायेगा. अभी यह काम फिलहाल रेलवे के स्कूलों में शुरू किया जाएगा. बाद में और भी स्कूलों की स्थापना की जायेगी जिसमें पठन पाठन का मुख्य फोकस खेल कूद को ही रखा जाएगा.

अर्जुन और ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को रेल मंत्री ने पांच-पांच लाख रुपये के नक़द पुरस्कार भी घोषणा की. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में उत्तर रेलवे के रविंदर सिंह प्रमुख हैं. रविंदर सिंह उत्तर रेलवे के साथ २००२ से हैं. उन्होंने कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा अन्य अन्तर राष्ट्रीय मुकाबलों में भी कई पदक जीत चुके हैं. उत्तर रेलवे के एक अन्य खिलाड़ी राकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. वे भारतीय कबड्डी टीम के लिए कई बार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. राकेश कुमार आज सामान समारोह में मौजूद नहीं थे. इसके अलावा पूर्व रेलवे के राहुल बनर्जी, दक्षिण रेलवे की प्रीजा श्रीधरन उत्तर मध्य रेलवे के आशीष कुमार, दक्षिण मध्य रेलवे की वी तेजस्विनी को भी सम्मानित किया गया. ध्यान चंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय कुश्ती टीम के कोच राज कुमार को भी सम्मानित किया गया.

 

लेखक शेष नारायण सिंह जाने-माने पत्रकार हैं. लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक जनसंदेश टाइम्स के नेशनल ब्यूरो चीफ हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement