Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

सोशल मीडिया को लेकर जरुरत से ज्यादा आशावादी न हों : पुष्पेश पंत

: यूओयू और एफईएस इंडिया द्वारा सोशल मीडिया और लोकतंत्र विषय पर संगोष्ठी : देहरादून। सोशल मीडिया को सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य करना होगा और इसे लेकर जरूरत से ज्यादा आशावादी न हों। ये बातें जेएनयू के प्रो पुष्पेश पंत ने यहां एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में ‘सोशल मीडिया और लोकतंत्र’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। संगोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी और फ्रेडरिच एबर्ट स्टिफतंग इंडिया ने किया। प्रो पंत ने अपने विशिष्ट संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ी है लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे समाज में गड़बड़ी न होने पाए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने स्काइप के जरिए कहा आज सोशल मीडिया के चलते हर नागरिक पत्रकार की भूमिका में है और समाज में खुलापन आ रहा है। आम आदमी की बातें खुलकर सामने आ रही हैं। 

<p> <p>: <strong>यूओयू और एफईएस इंडिया द्वारा सोशल मीडिया और लोकतंत्र विषय पर संगोष्ठी</strong> : देहरादून। सोशल मीडिया को सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य करना होगा और इसे लेकर जरूरत से ज्यादा आशावादी न हों। ये बातें जेएनयू के प्रो पुष्पेश पंत ने यहां एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 'सोशल मीडिया और लोकतंत्र' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। संगोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी और फ्रेडरिच एबर्ट स्टिफतंग इंडिया ने किया। प्रो पंत ने अपने विशिष्ट संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ी है लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे समाज में गड़बड़ी न होने पाए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने स्काइप के जरिए कहा आज सोशल मीडिया के चलते हर नागरिक पत्रकार की भूमिका में है और समाज में खुलापन आ रहा है। आम आदमी की बातें खुलकर सामने आ रही हैं। 

: यूओयू और एफईएस इंडिया द्वारा सोशल मीडिया और लोकतंत्र विषय पर संगोष्ठी : देहरादून। सोशल मीडिया को सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य करना होगा और इसे लेकर जरूरत से ज्यादा आशावादी न हों। ये बातें जेएनयू के प्रो पुष्पेश पंत ने यहां एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में ‘सोशल मीडिया और लोकतंत्र’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। संगोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी और फ्रेडरिच एबर्ट स्टिफतंग इंडिया ने किया। प्रो पंत ने अपने विशिष्ट संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ी है लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे समाज में गड़बड़ी न होने पाए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने स्काइप के जरिए कहा आज सोशल मीडिया के चलते हर नागरिक पत्रकार की भूमिका में है और समाज में खुलापन आ रहा है। आम आदमी की बातें खुलकर सामने आ रही हैं। 

इस अवसर पर जाने माने गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता पवन गुप्ता ने कहा कि आज बाजार सत्ता पर हावी है और सत्ता समाज पर हावी है। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रयोग की जाने वाली भाषा को सुधारने पर जोर दिया। महिला समाख्या की स्टेट कोआर्डिनेटर गीता गैरोला ने कहा कि महिलाओं के मसलों को भी सोशल मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए। दिल्ली से आए साइबर पत्रकार पीयूष पांडे ने सोशल मीडिया के एतिहासिक परिप्रेक्ष्य को बताते हुए उसकी उपयोगिता और समस्याओं से जुड़े तमाम आयामों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में सोशल मीडिया की दुनिया आंकड़ों में कहीं बड़ी होने के बावजूद उपयोगिता के स्तर पर विकसित देशों की तुलना में अभी कम है, क्योंकि यहां जनसंख्या बहुत अधिक है और इंटरनेट की पहुंच सीमित इलाकों तक है। उन्होंने कई आंकडे भी दिए और कहा कि आज सोशल साइटृस पर ओबामा और आम आदमी एक समान है।

एफईएस इंडिया के राजेश्वर दयाल ने कहा कि जहां सामाजिक मीडिया के फायदे हैं वहीं नुकसान भी हैं और इससे निपटने के तरीकों को खोजना होगा। भाषा को भी सुधारना होगा। यूओयू के प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि अब सोशल मीडिया के बाद इंटेलीजेंट सोशल मीडिया का जमाना आ रहा है। यूओयू के रजिस्टार सुधीर बुडाकोटी ने कहा कि मीडिया के कार्यों से किसी को दुख न पहुंचे इसके लिए सतर्क रहना पडे़गा। उन्होंने कहा कि आज सच को कई अलग तरीकों से परोसा जाता है जबकि सच तो एक ही है। हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक गिरीश गुरूरानी ने कहा कि सोशल मीडिया के फायदे हैं, लेकिन जो दिक्कतें हैं तो उनका समाधान भी तलाशें जिससे युवा पीढ़ी संरक्षित रह सके। वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत ने कहा कि वर्चुअल दुनिया में अपनी पहचान का खतरा है लेकिन इससे बचाव के तरीके तलाशने होंगे। न्यूज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ शिव प्रसाद जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया नेटवर्क और मजबूत होंगे तभी बात बनेगी। नव साम्राज्यवाद के छींटे पडे़ हैं, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं है। देव संस्कृति विवि के डॉ सुखनंदन सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को सतर्क करने की जरूरत है उसे आध्यात्मिक रूप से सबल करने से काम बन सकेगा।

नई दिल्ली से आए इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता शिवेन्द्र ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अन्ना आंदोलन को नेटवर्किंग के जरिए मैनेज किया। पूर्व निदेशक एआईआर चक्रधर कंडवाल ने कि सामाजिक मीडिया में सब्र करने की जरूरत है। सुशील उपाध्याय और कमल भटृट ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे। सत्रों का संचालन डॉ सुबोध अग्निहोत्री और पीयूष पांडे ने किया। कई पर्चे प्रस्तुत किए गए। बाद में प्रो गोविन्द सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement