Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी पुलिस ने हाशिमपुरा कांड में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ धरना देने वाले 16 लोगों पर मुकदमा कायम किया

Abhishek Srivastava : महाराष्‍ट्र और कर्नाटक से चलकर लेखकों-कलाकारों पर दमन की आंच इतनी जल्‍दी हमारे बीच पहुंचेगी, शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इत्‍यादि की गोद में बैठकर हैप्‍पी बड्डे मनाते हुए प्रो. कलबुर्गी की हत्‍या का विरोध करने वालों के लिए एक अहम सूचना। उत्‍तर प्रदेश की पुलिस ने हाशिमपुरा हत्‍याकांड में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ़ लखनऊ में 27 अप्रैल को धरना देने वाले 16 लोगों पर मुकदमा कायम किया है। आरोप है बिना अनुमति के प्रदर्शन करने, दंगा भड़काने की कोशिश करने और शांति भंग करने का। इन पर IPC की धाराएं 147, 143, 186, 188, 341 और 187 लगायी गयी हैं।

<p>Abhishek Srivastava : महाराष्‍ट्र और कर्नाटक से चलकर लेखकों-कलाकारों पर दमन की आंच इतनी जल्‍दी हमारे बीच पहुंचेगी, शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इत्‍यादि की गोद में बैठकर हैप्‍पी बड्डे मनाते हुए प्रो. कलबुर्गी की हत्‍या का विरोध करने वालों के लिए एक अहम सूचना। उत्‍तर प्रदेश की पुलिस ने हाशिमपुरा हत्‍याकांड में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ़ लखनऊ में 27 अप्रैल को धरना देने वाले 16 लोगों पर मुकदमा कायम किया है। आरोप है बिना अनुमति के प्रदर्शन करने, दंगा भड़काने की कोशिश करने और शांति भंग करने का। इन पर IPC की धाराएं 147, 143, 186, 188, 341 और 187 लगायी गयी हैं।</p>

Abhishek Srivastava : महाराष्‍ट्र और कर्नाटक से चलकर लेखकों-कलाकारों पर दमन की आंच इतनी जल्‍दी हमारे बीच पहुंचेगी, शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इत्‍यादि की गोद में बैठकर हैप्‍पी बड्डे मनाते हुए प्रो. कलबुर्गी की हत्‍या का विरोध करने वालों के लिए एक अहम सूचना। उत्‍तर प्रदेश की पुलिस ने हाशिमपुरा हत्‍याकांड में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ़ लखनऊ में 27 अप्रैल को धरना देने वाले 16 लोगों पर मुकदमा कायम किया है। आरोप है बिना अनुमति के प्रदर्शन करने, दंगा भड़काने की कोशिश करने और शांति भंग करने का। इन पर IPC की धाराएं 147, 143, 186, 188, 341 और 187 लगायी गयी हैं।

एफआइआर में शामिल नाम देखिए, हमारे ही बीच के लोग हैं: कवि अजय सिंह, कौशल किशोर, सत्‍यम वर्मा, शाहनवाज़ आलम, राजीव यादव, मोहम्‍मद शोएब, कलाकार धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर रमेश दीक्षित, शकील कुरैशी, एडवोकेट शमी, श्री रामकृष्‍ण, इमरान सिद्दीकी, फ़हीम, अहमद और रईस। यह एफआइआर 27 अप्रैल को अमीनाबाद थाने में दर्ज कर ली गयी थी लेकिन इसकी सूचना सिर्फ दो दिन पहले रिहाई मंच को दी गयी है। मित्रों, राज्‍य के चरित्र को समझें। इस घटना का तत्‍काल विरोध करें। कोई लेखक-कलाकार अपने तरीके से विरोध करे तो उसमें पेंच न करें। और कोई चारा हो तो बताएं।

पत्रकार और एक्टिविस्ट अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement