Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस ने मारी बस को टक्‍कर, 37 मरे, 30 से ज्‍यादा घायल

कांशीराम नगर : यूपी के कांशीराम नगर जिले के पटियाली क्षेत्र में एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और बस के बीच हुए टक्‍कर में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. करीब 30 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. बस बारातियों से भरी हुई थी. यह हादसा रात के दो बजे के आसपास हुई. हादसा इतना जबर्दस्‍त था कि बस के परखच्‍चे उड़ गए. हादसे में घायल लोगों के इलाज के कांशीराम नगर और एटा के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया है.

<p>कांशीराम नगर : यूपी के कांशीराम नगर जिले के पटियाली क्षेत्र में एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और बस के बीच हुए टक्‍कर में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. करीब 30 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. बस बारातियों से भरी हुई थी. यह हादसा रात के दो बजे के आसपास हुई. हादसा इतना जबर्दस्‍त था कि बस के परखच्‍चे उड़ गए. हादसे में घायल लोगों के इलाज के कांशीराम नगर और एटा के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया है.

कांशीराम नगर : यूपी के कांशीराम नगर जिले के पटियाली क्षेत्र में एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और बस के बीच हुए टक्‍कर में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. करीब 30 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. बस बारातियों से भरी हुई थी. यह हादसा रात के दो बजे के आसपास हुई. हादसा इतना जबर्दस्‍त था कि बस के परखच्‍चे उड़ गए. हादसे में घायल लोगों के इलाज के कांशीराम नगर और एटा के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया है.
एटा जिले के गिरैची क्षेत्र के अडूपुरा से एक बारात कांशीरामनगर आई हुई थी. लगभग सौ बाराती खाना खाने के बाद एक बस में सवार होकर वापस एटा लौट रहे थे. बस पटियाली क्षेत्र के पास स्थित मानव‍रहित रेलवे क्रांसिंग को ज्‍यों ही पार करने के लिए पटरियों पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार से मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस आ गई. बस इस ट्रेन की सीधी चपेट में आ गई. इस टक्‍कर में बस के परखच्‍चे उड़ गए. बस ट्रेन के साथ घसीटती हुई पांच सौ मीटर तक चली गई. जिससे कई लोगों के चिथड़े उड़ गए. आधा किमी जाने के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी तब तक घटना स्‍थल पर चीख पुकार मच चुकी थी.

आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और रेलवे के लोगों को भी सूचना दी गई. जब तक राहत और बचाव कार्य शुरू होता मौके पर ही 32 लोगों की मौत हो चुकी थी. स्‍थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक 37 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. पुलिस एवं प्रशासन के लोगों ने घायलों को तत्‍काल विभिन्‍न अस्‍पतालों में पहुंचावा. जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. लगभग चार घंटे तक मथुरा-अगरा रुट तथा एटा-कांशीराम नगर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा. रेलवे तथा प्रशासन की मदद से लगभग चार घंटे बाद किसी तरह मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस को रवाना किया गया. अभी भी इस रुट पर आवागमन सामान्‍य नहीं हो पाया है.

घटना देर रात होने के चलते बचाव एवं राहत कार्य में भी देरी हुई. अंधेरे के चलते भी बचाव कार्य में परेशानी आई, जिसके चलते मृतकों की संख्‍या बढ़ गई. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह हादसा बस चालक की गलती से हुई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मृतको के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये एवं मामूली रूप से घायल लोगों को दस-दस हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement